डिलीवरी के 2 महीने बाद ही सुपरफिट हुईं एमी जैक्सन, शेयर की अपनी तस्वीरें!

0
442
- Advertisement -

बॉलीवुड की एक्ट्रेस एमी जैक्सन काफी समय से अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर सुर्खियो में थी।इस दौरान एमी के कई फोटोशूट भी सामने आए जिसमें उन्हें पसंद किया गया। एमी अपने बेटे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है।जिसमें हाल ही में आई तस्वीर इन दिनों काफी चर्चा बटौर चुकी है। अपने एक्टिंग करियर के अलावा उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौर में भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं और डिलीवरी के महज 2 महीनों में ही वे सुपरफिट नजर आ रही हैं।

बता अभिनेत्री एमी जैकसन फिटनेस फ्रीक हैं और डिलीवरी के महज कुछ सप्ताह बाद ही वे बेहतरीन शेप में वापस लौट आई हैं। एमी  अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ भी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बता दें की दोनों एक-दूसरे को 2015 से जानते हैं। एमी ने 23 सितंबर 2019 को अपने बेटे को जन्म दिया था। एमी जैक्सन का बेटा एंड्रियाज 23 नवंबर को दो महीने का हो जायेगा है।

साल 2018 में जॉर्ज के साथ डेटिंग लाइफ की शुरुआत करने वाली एमी जैकसन ने बच्चे के जन्म के बाद अपने बॉयफ्रेंड जार्ज पनयोटौ से सगाई रचाई थी। अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में एक्शन स्टंट्स परफॉर्म कर चुकीं एमी ऐसी ही फिल्मों का हिस्सा होना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि वे क्वेंटिन टेरेंटिनो की ‘किल बिल’ जैसी एक्शन फिल्म में काम करना चाहेंगी।



अक्षय के साथ सिंह इस ब्लिंग के अलावा एमी सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी फिल्म 2.0 में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में रजनीकांत ने लीड रोल वही अक्षय कुमार ने विलेन का किरदार निभाया था।फिलहाल इस समय वह अपने परिवार के साथ लंदन में रह रही हैं।और इन दिनों एमी ने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है वो काम से दूर अपनी पर्सनल लाइफ जी रही है।

- Advertisement -