‘बाहुबली’ के एक्टर मधु प्रकाश की पत्नी भारती ने की खुदकुशी, वजह जान रह जायेंगे हैरान!

0
327
- Advertisement -

दोस्तों साउथ की सुपर हिट फिल्म बाहुबली में नज़र आ चुके है अभिनेता कैरेक्टर आर्टिस्ट मधु प्रकाश की पत्नी भारती ने खुदकुशी करली है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। भारती के आत्महत्या करने की सही वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो भारती को शक का था उनके पति का अफेयर उनकी एक को-स्टार से चल रहा है जिस वजह से वो परेशान थीं।

बता दे की साल 2015 में मधु और भारती की शादी हुई थी। भारती एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं। भारती अपने ससुराल में रहती थीं। आत्महत्या करने से एक दिन पहले भारती ने मधु को कॉल भी किया था और घर जल्दी आने के लिए कहा था। लेकिन मधु जिम और शूटिंग में बिजी थे। 


खबरों की माने तो भारती ने धमकी भी दी कि अगर वो जल्दी घर नहीं आए तो वो अपनी जान दे देगी, लेकिन मधु ने उन्हें इग्नोर कर दिया। इसके बाद भारती ने मधु के घर आने से पहले ही अपनी जान दे दी। पुलिस ने फिलहाल मधु का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया है और उनकी पत्नी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -