बाबा के सामने डांस कर रहा था व्यक्ति, बाबा ने दिखाया अपना जलवा, तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो!

0
81
- Advertisement -

दोस्तों इंटरनेट की दुनिया बहुत मजेदार चीजों से भरी पड़ी है। यहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हम यहां कभी ऐसे वीडियो देखते हैं जो भावुक कर देते हैं तो कभी हंसी तक रोकना मुश्किल हो जाता है। इस समय एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है।

- Advertisement -

वीडियो एक शख्स का है जो सड़क पर खड़े होकर डांस कर रहा है, मगर तभी उसका सामना एक बाबा से हो गया। इसके बाद जो कुछ फ्रेम में नजर आता है बड़ा मजेदार है। वीडियो को कुछ दी देर में सैकड़ों बार देखा चुका है और लोगों को ये खूब पसंद भी आ रहा है। वायरल हो रहा वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक शख्स सड़क पर डांस कर रहा है और तभी उसने पास से गुजर रहे बाबा जी को रुकने के लिए कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

इसमें देख सकते हैं कि बाबा के रुकने के बाद शख्स उनके सामने डांस करने लगा। वो डांस के कई स्टेप कर बाबा से भी करने के लिए कहता है। देख सकते हैं कि शुरू में बाबा उसे इग्नोर करते हैं मगर जब बात भी नहीं बनती तो जोरदार जवाब मिलता है। बाबा जी शख्स के सामने ऐसा जोरदार डांस करते हैं देखकर शख्स भी हैरान रह गया।

- Advertisement -