टीवी जगत के इस अभिनेता ने पीठ पर बनवाया पत्नी के चेहरे का टैटू ,7 घंटे में बनकर हुआ तैयार!

0
842
- Advertisement -

टीवी के फेमस कपल तनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी जोड़ी बहुत ही सुंदर हैं। दोनों की केमिस्ट्री शानदार है। शादी के 14 साल बाद भी दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। दिन पर दिन उनका प्यार बढ़ता ही जा रहा है और इसका सबूत है बख्तियार ईरानी की पीठ पर बना तनाज ईरानी के फेस का टैटू। बख्तियार ईरानी पीठ पर पत्नी तनाज ईरानी के फेस का टैटू बनवाया है। उनका ये टैटू बेहद शानदार और हैरान कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।


 बता दे की  सोशल मीडिया पर बख्तियार ने टैटू की फोटोज और वीडियो शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए बख्तियार ने पत्नी तनाज के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है। खबर के मुताबिक, बख्तियार ने टैटू पर कहा, ‘मेरे शरीर पर तनाज का चेहरा हो ये मेरी लंबे समय से इच्छा रही है। वास्तव में, जब मैं कॉलेज में था, तो मैंने फैसला किया था कि जब भी मैं शादी करूंगा, अपनी पत्नी का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाउंगा। हालांकि, अब तक मुझे ऐसा करने का कभी मौका नहीं मिला। हम हनीमून पर भी नहीं गए। इसलिए, हाल ही में, जब हमने अचानक ट्रिप पर जाने का फैसला किया, तो मैंने अपने सपने को पूरा करने का फैसला किया। टैटू पूरा होने में सात घंटे का समय लगा और दर्द असहनीय था। मेरी आंखों में आंसू थे।’


बख्तियार ने हंसते हुए कहा, पहली बार मुझे तनाज के घुंघराले बालों से नफरत हुई और काश वो बाल्ड होती। ‘बख्तियार के इस टैटू पर तनाज ने कहा कि ”अपने पैरों (calf muscle) पर मेरा नाम और अपने हाथ पर बच्चों Zeus and Zara का नाम है। बख्तियार के नए टैटू ने मुझे शॉक्ड कर दिया था।’ बता दें कि तनाज और बख्तियार पहली बार 2006 में फेम गुरुकुल के सेट पर मिले थे। उसके एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इनके दो बच्चे भी हैं। ये दोनों ही नच बलिए, बिग बॉस सहित कई टीवी शोजमें एक साथ आ चुके हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -