बिग बॉस से बाहर आते ही विवादों में फंसे अरहान, एक्स गर्लफ्रेंड बोली- ‘मुझसे डर रहा है, कार्रवाई तेज करूंगी!

0
388
- Advertisement -

दोस्तों बिग बॉस 13 से इस बार शो के कंटेस्टंट और रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान कम वोट्स मिलने की वजह से घर से बेघर हो गए हैं। इस हफ्ते उन्हें बेहद कम वोट मिले, जिसके बाद उनका बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है। घर के बाहर आने का उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ को बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है। घर से बाहर निकलते ही एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने एक बार फिर हमला किया है, जिससे अरहान खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

बिग बॉस 13 में अरहान खान प्रोफेशनल कम बल्कि पर्सनल लाइफ के कारण ज्यादा लाइम लाइट में रहे। अमृता ने अरहान खान के खिलाफ केस तक दर्ज करने को कहा है। स्पॉटबॉय से बात करते हुए अमृता ने कहा, ‘घर से एविक्शन के बाद अरहान खान ने मेरा फोन काट दिया है। वह अब मुझसे डर रहा है।’ उन्होंने कहा कि मैं अरहान के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज करूंगी और जल्द ही इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात करूंगी।
 

अमृता ने अरहान पर आरोप तब लगाए थे जब वह ‘बिग बॉस’ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने से पहले घर में रह रहे थे। अमृता के दावे के मुताबिक वह और अरहान पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। अमृता का कहना है- ‘वो धोखेबाज है इसलिए मैंने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया था। अमृता का कहना है कि उन्होंने दो साल पहले अरहान को एक लाख रुपये दिए थे।’
आपको बता दें कि अमृता धनोआ ने अरहान खान पर धोखा देने और ठगने के आरोप लगाए हैं। वह अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा चुकी हैं। शो से पहली बार बाहर आने पर अरहान ने इन आरोपों को झूठा बताया था। अरहान ने कहा था- ‘मुझे नहीं पता अमृता कौन हैं। मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया तो फिर लिव-इन में जाने का तो सवाल की नहीं उठता। इस तरह के विवाद होना लाजमी हैं क्योंकि मैं बिग बॉस में गया था।’
 
 

- Advertisement -