जल्द ही माँ बनने का सुख उठाएंगी बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला!

0
430
- Advertisement -

दोस्तों बिग बॉस 13 नज़र आयी ‘कांटा लगा’ शेफाली जरीवाला अपने इस गाने से फेमस होकर काफी लंबे समय के बाद फिर से लाइमलाइट में आईं। बिग बॉस के घर के अंदर उनकी जर्नी काफी इंटरस्टिंग रही। आ‍सिम के साथ झगड़ों को लेकर वह आए दिन सुर्खियों मे बनी रहती थीं। अब वह घर से बाहर निकल कर अपने पति पराग त्‍यागी के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। बता दे की शेफाली जरीवाला जल्द ही माँ बनने का सुख उठाने वाली है।

बता दे की कुछ समय पहले शेफाली जरीवाला से एक इंटरव्‍यू में बातचीत के दौरान उनसे जब पैरेंटहुड के बारे में पूछा गया तो, शेफाली ने कहा कि जब मैं 10 या 11 साल की थी। तब मैंने गोद लेने का मतलब समझा था। मैं हमेशा से ही एक बच्‍चा गोद लेना चाहती थी।

शेफाली जरीवाला ने बताया कि उन्होंने अपने पति से इस बारे में बात कर ली है और वो जल्द ही एक बेबी गर्ल को गोद लेंगी जिसकी प्रॉसेस शुरू हो चुकी है हालां​कि ये थोड़ा सा लंबा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बहुत सारा पेपर वर्क होता है, उम्मीद है ये जल्दी पूरा हो जाएगा। इसके अलावा और भी कई सारी बातें शेफाली जरीवाला ने शेयर की। इसी के साथ दोनों ने कहा कि हम दोनों एक कपल से पहले बहुत अच्‍छे फ्रेंड हैं। हम हमेशा ये ध्‍यान रखते हैं कि जब भी हमें एक-दूसरे की जरूरत हो, हम एक-दूसरे को स्‍पेस दें।

बता दे की शेफाली जरीवाला ने  पराग त्‍यागी के साथ उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले वह हरमीत सिंह की पत्‍नी थीं लेकिन फिर उनका तलाक हो गया। इसके 10 साल बाद उन्‍होंने पराग त्‍यागी से शादी कर ली। शादी के बाद वह पराग के साथ ‘नच बलिए’ में भी नजर आई थीं।

- Advertisement -