पारस के साथ शादी करने पहुंचीं बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट, 37 साल बड़े व्यक्ति के साथ अफेयर को लेकर आयी थी खबरों में!

0
317
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ के बाद कलर्स पर ‘मुझसे शादी करोगे’ शुरू हो चुका है, जिसमें ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपने लिए दुल्हन और दूल्हा ढूंढ़ते नज़र आ रहे है। हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो आया है। इस वीडियो में ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट भी नजर आ रहे है। खास बात है कि ये एक्स कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ में प्यार का नाटक कर चुकी कंटेस्टेंट भी नज़र आ रही हिअ जिसने खुद से 37 साल बड़े व्यकित के साथ प्यार का नाटक किया था।


आपको बता दे की ‘बिग बॉस’ की यहाँ बात हो रही है वो है जसलीन मथारू। बता दे की जसलीन ‘बिग बॉस 12’ में भजन गायक अनूप जलोटा शो में इंट्री की थी और उनके साथ अफेयर की बात कही थी। हालांकि शो खत्म होने के बाद उन्होंने इसे झूठा बताया था। और अब जसलीन पारस और शहनाज़ के स्वंयवर में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची हैं। हाल ही में सामने आये एक प्रोमो में जसलीन भी नज़र आ रही है।
इस प्रोमो वीडियो में जसलीन के अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आए।  बता दे की प्रोमो में जसलीन पारस के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि जसलीन की शो में एंट्री होते ही एक कंटेस्टेंट के साथ थोड़ी बहस भी हो जाती है। पारस के स्वयंवर में पहुंचीं एक कंटेस्टेंट संजना जसलीन के कपड़ों पर कमेंट कर देती हैं  तो जसलीन उनको तुरंत जवाब देती है। संजना जसलीन से कहती हैं- ‘लगता है पैंट पहनना भूल गई हैं।’ जवाब में जसलीन कहती हैं- ‘अभी तो आई हूं लेकिन लगता है कि झगड़ा अभी हो जाएगा।’


बता दें, ‘बिग बॉस 12’ में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में रही थी। प्रीमियर के दिन जसलीन ने बड़ा खुलासा किया था। जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा संग अफेयर में होने की बात कही थी। क्योंकि दोनों की उम्र में काफी फासला है इसलिए दोनों के रिलेशनशिप में रहने की खबर ने सभी को चौंकाया था। हालांकि बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद दोनों ने ही किसी तरह के रिश्ते में होने से इंकार किया था। उन्होंने बताया था कि वे फिजीकल रिलेशनशिप में नहीं हैं। बल्कि उनका म्यूजिकल रिलेशनशिप में है।

- Advertisement -
- Advertisement -