पहले से इतना बदल गया है माहिरा का लुक, ‘बिग बॉस में आने से पहले दिखती थी कुछ ऐसी!

0
328
- Advertisement -

दोस्तों टीवी के विवादित बिग बॉस शो के जरिए माहिरा खान खूब सुर्खियां बटोर रही है, वहीं माहिरा जब बिग बॉस के घर में थी तब भी वो काफी चर्चा में रही थीं। जैसा की आप सभी ने देखा होगा बिग बॉस के शो में उनकी पारस छाबड़ा से काफी पक्की दोस्त भी थी।माहिरा शर्मा इन दिनों दादासाहब फालके अवॉर्ड को लेकर विवादों में घीरी हुई है। लेकिन फ़िलहाल माहिरा शर्मा की आज हम आपको कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाते हैं। इन तस्वीरों में माहिरा का लुक काफी बदला हुई लग रहा है।


बिग बॉस 13′ में हिस्सा लेने के बाद माहिरा शर्मा की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी पुरानी तस्वीरों को देख लें तो पहचान पाना मुश्किल है। माहिरा के लुक में पहले से काफी बदलाव आ गया है। शो में ग्लैमरस नजर आ चुकीं माहिरा कुछ तस्वीरों में सलवार सूट पहने साधारण लुक में दिख रही हैं। यही नहीं उनके लिप्स और जॉ लाइन में भी बदलाव को आप देख सकते हैं।

आपको बता दे की माहिरा ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और कम समय में माहिरा ने टीवी की दुनिया में कई सीरियल में काम किया। माहिरा ने सीरियल ‘यारों का टशन’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उनके मुख्य सीरियल में ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’, ‘नागिन 3’ और ‘कुंडली भाग्य’ है। माहिरा ने कई म्यूजिक एलबम में भी काम किया है। इसके अलावा वो टिक टॉक पर भी काफी पॉपुलर हैं।

- Advertisement -