बिग बॉस 13 एक्स कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली ने शेयर खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल!

0
527
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो  बिग बॉस 13 में इस बार बहुत कुछ देखने को मिला है। कई कंटेस्टेंट्स है जो अब शो से बाहर हो चुके है।उन्ही में से एक नाम मधुरिमा तुली का भी है जो अब शो से बाहर हो चुकी है और  हाल ही में अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह काफी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बता दे की मधुरिमा मल्टी कलर ड्रेस और टेसेल इयररिंग में काफी शानदार दिख रही हैं। अपने लुक को उन्होंने खुले बाल और हल्के मेकअप से पूरा किया है। बता दे की मधुरिमा तुली बिग बॉस में बहुत चर्चाओं में रही थी क्योकि उन्हें अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और शो के प्रतिभागी विशाल आदित्य सिंह को बुरी तरह से पीटने पर शो से जाने के लिए कहा गया था। अभिनेत्री ने विशाल पर फ्राइंग पैन से हमला किया था।

 

View this post on Instagram

 

May be I wanna start singing. Hopefully soon ☝️😁🎵- Take me higher where the wild wind flows.. Video courtesy- @shrikanttuli

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on


बता दें कि मधुरिमा तुली टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं।  टीवी पर उनका सबसे पॉपुलर रोल कलर्स के शो ‘चंद्रकांता’ में नज़र आया था. इस शो में विशाल आदित्य सिंह भी मुख्य भूमिका में थे। बता दे की मधुरिमा ने साल 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था।

- Advertisement -
- Advertisement -