सामने आई बिग बॉस सीजन 13 के घर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें, तस्वीरों में देखे क्या है इस बार खास!

0
376
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने 13वें सीजन के साथ लौट रहा है। इस सीजन को भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। पिछले कई सालों से इस शो की शूटिंग मुंबई से तकरीबन 95 किलोमीटर दूर लोनावला में हो रही थी हालांकि इस बार इसकी शूटिंग गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में होंगी। 18500 स्क्वेयर फीट एरिया में बने इस घर में तकरीबन 93 कैमरे लगे हुए हैं।

कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बिग बॉस हाउस के अंदर की तस्वीरें पोस्ट की हैं, और बिग बॉस के फैन्स को इन तस्वीरों को देखकर भरपूर मजा आने वाला है। सलमान खान पहले ही इशारा कर चुके हैं कि ये सीजन कुछ टेढ़ा रहने वाला है। कलर्स चैनल ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशल ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते भी कुछ इसी तरह का इशारा किया है ‘यहां होगा सारा ड्रामा और टेढ़ापन क्योंकि यह है बिग बॉस का नया घर….’ इस तरह ‘बिग बॉस 13 हाउस की शानदार तस्वीरें रिलीज हो गई हैं।


बिग बॉस के घर में प्रवेश करते ही सबसे पहले नजर जाती है इसके प्रवेश द्वार पर। डबल बी के आकार में बना यह दरवाजा बिग बॉस शो की थीम को दर्शाता है। यहां लगी पेटिंग्स में एक पेंटिंग बिग बॉस के आंख की भी है। 20 फीट ऊंचा ये गेट फूलों और पौधों से सजा हुआ है। घर की सबसे महत्वपूर्ण जगहों में एक है लिविंग रूम। इस बार लिविंग रूम को काफी रंग बिरंगा लुक दिया गया है। बैगनी और नीले रंग के सोफे के सामने एक गोलाकार मेज है।

वही घर के वाशरूम भी इस बार हटकर बनाया गया है, बाथरूम में उजाले के लिए झालर जैसी लाइटिंग की गई है। बाथरूम के दरवाजों पर शो की थीम से जु़ड़ी बाते लिखी हैं। बाथरूम के एक किनारे को पैराशूट जैसा आकार दिया गया है और दूसरे पर शतरंज की चौसर बनी है। साथ ही बाथरूम के इस हिस्से में सबसे पहले नजर जाती है  यहां लगे शीशे पर। ये शीशे आंख के आकार के हैं जो एहसास दिलाते हैं कि बिग बॉस की नजर सभी पर है।


डाइनिंग एरिया में सबसे पहले नजर यहां मौजूद विशाल मेज पर जाती है जो चारो तरफ से रंग बिरंगी कुर्सियों से सजी हुई अंजर आ रही है और फर्श पज्ज़ल से सजाया गया है और दीवार पर शेर से लेकर चीते समेत दूसरे जानवरों की तस्वीरें बनी हुई है। वही बाहर के बेडरूम में सबसे पहले नजर इसकी छत पर पड़ती है। दरअसल इसके छत के एक हिस्से को शतरंज का लुक दिया गया है। बेडरूम से सटी हुई शीशे की दीवार है जिसके अंदर कई बेड दिखाई देते हैं।



 बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन्स में देखा गया है कि जिस प्रतियोगी का कंट्रोल किचन में होता है वह शो में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। इस सीजन का किचन रंग से लेकर अपने आकार में काफी अलग है। छत पर लकड़ी का काम किया गया है। वही दीवार पर हल्के रंग के पत्थर का लुक दिया गया है।  किचन एरिया को बिग बॉस कैफे नाम दिया गया है।
 
 

- Advertisement -