शहनाज ने खुलेआम किया पारस से प्यार का इजहार, सिद्धार्थ ने यूं दिया रिएक्शन!

0
452
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस एक ऐसा घर है जहां कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर दिन बदलते हैं। शो में अब एक नया मोड़ आने वाला है। हमेशा पारस का सपोर्ट करने वाली शहनाज गिल अब पारस के खिलाफ खड़ी हुई दिखाईं देंगीबिग बॉस 13′ में मंगलवार को कैंप्टेंसी टास्क हुआ। पारस छाबड़ा चाहते हैं कि इस हफ्ते माहिरा शर्मा घर की नई कैप्टन बने। इतना सुनते ही शहनाज गिल भड़क जाती हैं। टास्क के दौरान भी शहनाज कई बार पारस पर गुस्सा उतारती नजर आती हैं।

शो के शुरुआत से ही शहनाज पारस का समर्थन करती आई हैं। शहनाज विशाल से कहती हैं कि ‘आज मुझे काफी दुख पहुंचा है। मैं हमेशा पारस का सपोर्ट करती हूं लेकिन वो कभी मेरा सपोर्ट नहीं करता। कैप्टेंसी के लिए वो माहिरा को जिताने की बात कर रहा है।’ इतना सुनते ही विशाल कहते हैं कि ‘मैं जाकर पारस से बात करूं।’ पारस से विशाल ने कहा कि ‘कभी झूठ ही सही लेकिन उसे सपोर्ट कर दिया कर। माहिरा को कैप्टन बना लेकिन उसका नाम भी ले ले। वो हमेशा तुझे लेकर इमोशनल हो जाती है।’

इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ से गुस्से में कहती हैं कि ‘हम भी गेम खेलने आए हैं। हम बेवकूफ नहीं हैं जो माहिरा ही कैप्टन बनेगी। क्या बिग बॉस में हम बैठने के लिए आए हैं।’ पारस के पास जाकर शहनाज कहती हैं कि ‘मैं तुझसे प्यार करती हूं और हमेशा मैंने ये बात कही है। दूसरा कौन होगा जो इस तरह खुलेआम दिल की बात कहेगा।’ शहनाज और पारस की नोक झोंक चल रही होती है और सिद्धार्थ खड़े होकर सुनते हैं। तभी शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं, ‘तू भी कभी मेरा सपोर्ट नहीं करता है और उसकी हां में हां मिला रहा है।’


ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं शहनाज की ये हरकतें देख सिद्धार्थ भी उन्हें छेड़ने से नहीं चूकते। शो में अभी तक सिद्धार्थ और शहनाज के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई है। दोनों को सोशल मीडिया पर यूजर्स सिडनाज के नाम से बुलाते हैं। कैप्टेंसी टास्क की बात करें तो विकास गुप्ता शेफाली बग्गा से कहते हैं कि वो गिव अप कर दें, लेकिन शेफाली इसपर राजी नहीं होतीं। इसी बीच रश्मि देसाई और शेफाली के बीच झगड़ा हो जाता है। गुस्से में शेफाली कैप्टेंसी टास्क के दौरान लगीं तस्वीरें निकालकर फाड़ने लगती हैं और टास्क का पूरा सामान तोड़ देती हैं। इस वीडियो में कैप्टन बनने के लिए घर वाले चूहे-बिल्ली का टास्क करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जहां कंटेस्टेंट आपस में मस्ती करते हैं तो वहीं बाद में यह मस्ती कॉम्पिटीशन में बदल जाती है।

- Advertisement -
- Advertisement -