शहनाज ने सिद्धार्थ को जड़ा जोरदार थप्पड़, गुस्सा देखकर सिद्धार्थ के उड़े होश!

0
708
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बाॅस 1’3 के सभी कंटेस्टेंट के बीच कई बार लड़ाई झगडे देखने को मिले है। जिसकी वजह से कुछ कॉनटेस्टें ज्यादा चर्चाओं में रहते है लेकिन इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल की दोस्ती और झगडे काफी चर्चो में रहे है। घरवाले भी इन दोनों की दोस्ती को काफी पसंद करते हैं। फैंस उन्हें ‘सिडनाज’ के नाम से बुलाते हैं। आ् दिन इन दोनों के बीच नोक-झोंक देखने को मिलती रहती है।

बता दे की हाल ही में एक शो का एक प्रोमो सामने आया, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जल्द ही शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती टूटने वाली है। प्रोमो के वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते दिख रहे हैं। वहकहते हैं-‘ माहिरा अगर इस घर में कोई सही है ना तो वो तुम हो। तेरे से लोग इतना जलते क्यों हैं।’ जलन चीज ही ऐसी है। एक बार लग जाए तो जाती नहीं है। इसके बाद सना गुस्से में आ जाती है। वह सिद्धार्थ को धक्का देती हैं और कहती हैं कि तू मुझे Poke करता है।

इतना ही नहीं शहनाज गुस्से में सिद्धार्थ को जोरदार तमाचा भी जड़ देती हैं। शहनाज का चांटा खाए सिद्धार्थ भी अवाक रह जाते है। इसके बाद शहनाज भी सिद्धार्थ पर गुस्सा हो कर रोती दिखाई देती है। घर में मौजूद सदस्य उनको रोकने की कोशिश करते नजर आते है लेकिन शहनाज गिल उन पर भी अपना गुस्सा निकलती दिखाई देती है।


शहनाज का ये रवैया देख सिद्धार्थ भी शॉक्ड होते हैं। वीडियो में शहनाज सिद्धार्थ पर चप्पल फेंकती हुए भी दिखी हैं.सोशल मीडिया पर जारी ये प्रोमो बिग बॉस 13 को पसंद करने वाले फैंस के बीच तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा हैं। इस प्रोमो को देखने के बात ऐसा लगता है जैसे सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती में अब दरार आ गई है। बता दें कि फैंस को सिद्धार्थ और शहनाज की केमेस्ट्री बहुत पसंद करते है।

- Advertisement -
- Advertisement -