‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट हैं। पिछले कुछ समय से बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में दरार आ गई थी। सलमान खान ने भी दोनों से पैचअप करने की बात कही थी। वीकेंड का वॉर एपिसोड में जब रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे तो उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें किसी एक कंटेस्टेंट के प्रति भड़ास निकालनी थी। ऐसे में शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया और उनसे कहती हैं कि वो उनकी दुश्मनी के काबिल हैं। इन दोनों के बीच होने वाली मस्ती को सभी मिस कर रहे थे। लेकिन सोमवार को आखिरकार इनके बीच पैचअप हो ही गया।
बता दे की सोमवार के एपिसोड में शहनाज, खेसारी लाल यादव और शेफाली से कहते हुए नजर आईं कि वह सिद्धार्थ को काफी मिस कर रही हैं। उन्हें जैसी अटेंशन और प्यार सिद्धार्थ से मिलता था, वैसा उन्हें कोई नहीं देता। शहनाज यह भी कहते हुए नजर आईं कि सिद्धार्थ के बीमार होने पर वह काफी परेशान हैं। इस पर शेफाली ने उन्हें सलाह दी कि अगर वह उन्हें मिस कर रही हैं तो उनसे जाकर मिलती क्यों नहीं। तो शहनाज ने कहा, ‘मुझे उससे डर लगता है।’
Yeh best friends ki jodi phir aa rahi hai kareeb! Are you excited to watch #SidNaaz get back together?
Tune in tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/BjyNorRrnf— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2019