बिग बॉस 13 की प्राइज मनी होगी डबल , इस टास्क को भी हटाने की तैयारी!

0
285
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन-13 एक बार फिर से आपके घर में दस्तक देने वाला है। टीवी के साप्ताहिक टीआरपी चार्ट में हमेशा सबसे ऊपर रहने वाले इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार का बिग बॉस सीजन-13 भी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि अब शो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि इस बार सलमान खान के शो की प्राइज मनी को दोगुना करने पर विचार चल रहा है। अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ तो बिग बॉस सीजन 13 के विनर के पास मोटी रकम जीतने का मौका होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 13 की प्राइज मनी को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया जा सकता हैऐसा शो में बड़े सेलेब्रिटीज को लेने के मकसद से किया जाएगारिपोर्ट में बताया गया है कि बिग बॉस का वो टास्क जिसके कारण टोटल प्राइज मनी कम हो जाती है, सीजन 13 से उस टास्क को हटा भी दिया जाएगा और प्राइज मनी कम होने के कारण बड़े सेलेब्स को शो के लिए मनाने में मेकर्स को दिक्कत होती थीइसलिए अब मेकर्स ने प्राइज मनी को 1 करोड़ करने का फैसला लिया है

अगर ये खबर सही साबित हुई तो संभव है कि दर्शकों को बिग बॉस 13 में दिग्गज और बड़े सितारों को देखने का मौका मिलेवैसे अभी तक प्राइज मनी बढ़ाए जाने पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है बिग बॉस 13 की बात करें शो के 29 सितंबर से ऑनएयर होने की चर्चा हैशो को टीवी पर रात 10-11 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा

बिग बॉस 13 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी से ही इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के जो नाम सामने आ रहे हैं, उसे सुनकर आपकी बेचैनी भी बढ़ जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कि 7 सेलेब्स ने बिग बॉस 13 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इनमें मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण का नाम शामिल है।

- Advertisement -