राखी सावंत ने देवोलीना भट्टाचार्जी को कहा बालिका वधु , बताया बपचन में ही हो गई थी एक्ट्रेस की शादी!

0
81
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है और इससे पहले घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के लिए सख्त रुख अपना लिया है। हर कोई इस शो का विनर बनना चाहता है और इसी वजह से घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इस ‘वीकेंड का वार’ पर भी घर में ऐसा ही हुआ। कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने ही लड़ते झगड़ते नज़र आये साथ ही  कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे की पोल भी खोली। बिग बॉस में राखी सावंत ने देवोलीना भट्टाचार्जी की जिंदगी से जुड़ा सबसे बड़ा सच बताया।

- Advertisement -

राखी सावंत ने शो में सबके सामने खुलासा किया कि देवोलीना की शादी बचपन में ही हो चुकी है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने उन्हें बालिका वधू तक कह दिया। इसके बाद देवोलीना ने राखी की बात को सच बताती हैं। इसके पीछे की सारी कहानी भी बताई। ‘वीकेंड का वार’ में घर में तीन पत्रकार ने एंट्री की। इस दौरान पत्रकारों ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें सभी को कंटेस्टेंट से जुड़ा एक खुलासा करते हुए खबर बतानी थी।

इसी दौरान राखी सावंत ने देवोलीना भट्टचार्जी की पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुलासा किया। राखी सावंत ने इस टास्क के दौरान बताया कि देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी बचपन में हो चुकी है। वह एक बालिका वधू हैं। राखी की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। वहीं, राखी के इस खुलासे के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि ये बात बिल्कुल सही है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया कि ये बात सच है। बचपन में मेरी शादी हुई है लेकिन सच्चाई ये है कि मेरी शादी किसी लड़के से नहीं बल्कि एक केले के पेड़ से करवाई गई थी। देवोलीना की इस बात पर हर कोई हंसने लगा। इतना ही नहीं, सलमान खान भी देवोलीना से मजाक में पूछते हैं कि क्या वो पेड़ अब बड़ा हुआ। इस पर देवोलीना कहती हैं कि अब वो मर गया।इस टास्क में हर कंटेस्टेंट दूसरे सदस्य पर निशाना साधने की कोशिश भी करता है। शमिता शेट्टी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करती हैं तो वहीं रश्मि देसाई अभिजीत बिचुकले की।

 

- Advertisement -