बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, देखें खूबसूरत तस्वीरें!

0
130
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के रोमांटिक कपल बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर इन दिनों वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं। हालांकि अभिनेत्री सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन फैंस के लिए वो अपना कुछ समय निकाल ही लेती हैं। शादी के बाद वो अपने फैमली को अधिक टाइम दे रही हैं।

- Advertisement -

इस वजह से पिछले कुछ सालों से फैंस को बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म देखने को नहीं मिल रही हैं। हालांकि वो कुछ वेब सीरीज में नजर आई थीं। वैष्णो देवी के दर्शन की फोटोज अभिनेत्री ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दोनों कलाकार अपने करीबी दोस्त के साथ गए थे। अभिनेत्री ने उनके साथ की तस्वीरें भी इंस्टा पर अपलोड की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

फोटो में अभिनेता पूरी तरह ब्लैक आउट्फिट में नजर आए, वहीं अभिनेत्री ने हल्के पर्पल कलर का स्वेट शर्ट पहन रखा था । कड़क सर्दी के वजह से दोनों ने जैकेट भी पहन रखे हैं। दोस्त के साथ एक तस्वीर में अभिनेत्री ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क भी पहना हुआ है। वहीं कई जगहों पर उन्होंने तरह-तरह के एक्सप्रेशन में फोटो क्लिक करवाई है। बता दें इससे पहले बिपाशा बासु पति करन के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

इन तस्वीरों में बिपाशा और करन काफी स्टाइलिश भी लग रहे हैं। दोनों माथे पर ‘ ‘जय माता दी’ की पट्टी बांधकर गॉगल लगाए हुए दिख रहे हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा,”जय माता दी” मैजिकल दर्शन । वैष्णो देवी दर्शन बोर्ड और जम्मू कश्मीर को बहुत-बहुत धन्यवाद उनके काम के लिए।

- Advertisement -