36 साल की हुई अभिनेत्री कोएना मित्रा, सर्जरी कराना पड़ा था ‘साकी साकी गर्ल’ को भारी!

0
205
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री कोएना मित्रा कुछ समय पहले टीवी के विवादित शो बिग बॉस 13 में नज़र आयी थी जिसकी वजह से वे काफी चर्चाओं में रही थी, बता दे की आज कोएन अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस अपने दमदार किरदार से फैंस के दिलों पर खूब राज करती रही हैं। इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर होने के बावजूद भी एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं।

बता दे की कोएना मित्रा का जन्म 7 जनवरी 1984 को कोलकाता में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। बेस्ट मॉडलिंग के लिए एक्ट्रेस ने ‘ब्यूटी पेजेंट ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल इंडिया’ जैसे बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए। मॉडलिंग में पूरा कन्फिडेंस दिखाने वाली कोएना ने धीरे-धीरें फिल्मों की ओर रुख किया।

कोएना पहली फिल्म राम गोपाल वर्मा की ‘सड़क’ थी। साल 2004 में फिल्म मुसाफिर से चर्चाओं में आयी थी। हिंदी के साथ एक्ट्रेस ने कई तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा एक्ट्रेस जस्बीर ‘जस्सी के इश्क’, ‘आज की रात’, ‘अख तेरी’, ‘चन्नो’ जैसे सुपरहिट गानों में नजर भी आ चुकी हैं। कोेएना ‘खिलाड़ी एक हसीना’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी सुरपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

साल 2004 में आई फिल्म ‘मुसाफिर’ से कोएना को काफी पॉपुलेरिटी मिली। इस फिल्म में कोएना एक्टर संजय दत्त के साथ नजर आईं। फिल्म का गाना ‘ओ साकी साकी’ सुपरहिट साबित हुआ। तभी से एक्ट्रेस को ‘साकी साकी गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। आपको बता दें कि कोएना मित्रा तब चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने अपने चेहरे की सर्जरी करवाई थी, लेकिन इस सर्जरी से उनका चेहरा ऐसा हो गया कि उनका करियर की दांव पर लग गया।

बता दे की एक्ट्रेस ने अपने फेस की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, लेकिन इस सर्जरी का फायदा होने की बजाए उल्टा ही असर हुआ। एक्ट्रेस का चेहरा और बिगड़ गया, जिसके बाद डायरेक्टर्स एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों में लेने से कतराने लगे। इस वजह से कोएना के करियर पर काफी असर पड़ा। इस घटना के बाद कोएना ने फिल्मी दुनिया से दूर बना ली।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here