संजीव कुमार को न कहने के बाद जितेंद्र से होते-होते रह गई थी हेमा मालिनी की शादी, धर्म बदल कर धर्मेन्द्र से की थी शादी!

0
460
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अभनेत्री हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को हेमा अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा की खूबसूरती और अदाकारी ने उन्हें ड्रीम गर्ल का खिताब दिलाया। उनकी खूबसूरती के लाखो लोग दीवाने है लेकिन आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े उस किस्से के बारे में बता रहे है जब उनके पास शादी के लिए एक नही तीन बड़े सितारों ने प्रपोजल आये थे। लेकिन फिर भी उन्होंने चार बच्चों के पिता सुपर स्टार धर्मेंद्र को अपना जीवन साथी चुना था।

बता दे की 1974 का वो दौर जब हेमा से सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं बल्कि दो और दिग्गज एक्टर प्यार कर बैठे थे। इन दो सितारों के नाम थे संजीव कुमार और जितेंद्र। संजीव हेमा से मन ही मन प्यार करते थे। लेकिन हेमा का नाम लगातार धर्मेंद्र से जोड़ा जा रहा था। वहीं हेमा के घर वाले दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। वही अभिनेता संजीव भी हेमा को दिल दे बेठे थे इस लिए उन्होंने हेमा के घर शादी का रिश्ता भेज दिया। लेकिन हेमा की मां ने ये कहकर रिश्ता करने से मना कर दिया कि उनकी बेटी की अभी शादी की उम्र नहीं है। इसलिए वो शादी नहीं कर सकती।

बता दे की हेमा के मना करने के बाद भी संजीव ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने दोस्त जितेंद्र को हेमा के घर शादी का प्रस्ताव लेकर भेजा। जितेंद्र ने हेमा को समझाया कि संजीव सीधे-सादे हैं, कुंआरे भी हैं, तुम उनसे शादी कर लो। लेकिन हेमा ने जितेंद्र से कहा कि वो संजीव को पसंद तो करती हैं लेकिन शादी नहीं कर सकतीं। इस बार हेमा की ना सुनकर संजीव बेहद दुखी हो गए थे। खबरों की मानें तो इस गम में संजीव शराब पीने लगे। इसके चलते उनकी सेहत भी खराब रहने लगी थी। यहां खास बात ये थी कि अब जितेंद्र का दिल भी हेमा पर आ गया था।

संजीव से शादी के इंकार के बाद जितेंद्र को लगा कि शायद अब हेमा उनसे शादी के लिए हां कह देंगी। वो भी हेमा से प्यार करने लगे थे। उन्होंने भी हेमा को प्रपोज कर दिया। उनके प्रस्ताव के बाद अब हेमा असमंजस में पड़ गईं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बाल बच्चों वाले धर्मेंद्र को चुनें या कुंआरे जितेंद्र को।  वहीं धर्मेंद्र भी ये नहीं समझ पा रहे थे कि पत्नी और बच्चों के होते हुए हेमा को कैसे अपनाएं। फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और हेमा ने साथ में काफी अच्छा समय बिताया। शूटिंग खत्म होने के बाद जितेंद्र अपने माता-पिता को लेकर हेमा के घर पहुंच गए।

दोनों के घरवाले बात ही कर रहे थे कि तभी धर्मेंद्र का फोन आया। उन्होंने हेमा पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि वो फैसला लेने से पहले उनसे मिलें।अब हेमा काफी परेशान हो गई थीं। उन्हें देखकर जितेंद्र को लगा कि कहीं हेमा अपना फैसला बदल ना दें इसलिए उन्होंने उसी दिन तिरुपति मंदिर में शादी करने का फैसला लिया। अभी हेमा इस बारे में सोच ही रही थीं कि फिर से फोन की घंटी बजी। इस बार जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा का फोन था। उन्होंने जितेंद्र को अपने प्यार का वास्ता देकर शादी ना करने को कहा।

अब हेमा के घर पर लगातार कभी शोभा तो कभी धर्मेंद्र का फोन आने लगा। इतना ही नहीं धर्मेंद्र तो फ्लाइट पकड़कर हेमा के घर चेन्नई जा पहुंचे। फिर क्या था, जितेंद्र का हेमा से शादी करने का सपना अधूरा रह गया। इसके बाद जितेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभा से 1976 में शादी कर ली।  हेमा के पिता उनके लिए लड़के देखने लगे। लेकिन अब हेमा का धर्मेंद्र के बिना रहना मुश्किल हो गया था। वक्त के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया। लेकिन धर्मेंद्र का शादीशुदा होना उनके रिश्ते की बाधा बन रहा था। दोनों अब खुलकर मीडिया के सामने अपने रिश्ते को कबूलने लगे थे। वहीं धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश कौर के बारे में कभी कोई बात नहीं करते थे।

1976 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि वो धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर को बहुत पसंद करती हैं। लेकिन धर्मेंद्र के बिना नहीं रह सकतीं। वहीं धर्मेंद्र समझ नहीं पा रहे थे कि पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कैसे करें। क्योंकि प्रकाश कौर, धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थीं। आखिरकार हेमा और धर्मेंद्र दोनों ने इस्लाम धर्म कबूल कर शादी करने का फैसला लिया। फिर दोनों ने चुपचाप निकाह कर लिया। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की। इस तरह हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन गईं। बता दे की दोनों की दो बेतिया है और दोनों शादी भी हो चुकी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here