जन्मदिन पर कार्तिक आर्यन ने माँ की गिफ्ट की लग्जरी कार, अपनी मां की इच्छा को किया पूरा!

0
376
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के उभरते हुए अभिनेता एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी माँ के जन्मदिन पर उनको बहुत शानदार गिफ्ट दिया है जिसे देख कर वे बहुत ही खुश हुई। हाल ही में कार्तिक ने मुंबई में फैमिली के साथ मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं, कार्तिक ने मां के बर्थडे पर उनको लग्जरी कार का तोहफा भी दिया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

बता दे की कार्तिक अपनी मां के बेहद दिल के करीब हैं। एक्टर को अक्सर उनकी मां के साथ आउटिंग और पार्टियों पर स्पॉट किया जाता है। कार्तिक में अपनी मां के बर्थडे पर उन्हें मिनी कूपर कन्वर्टिबल कार का तोहफा दिया है। जिसकी कीमत 43.39 लाख है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक ने मां को ये महंगा तोहफा सरप्राइज में दिया है, जिसकी इच्छा उनकी मां ने काफी साल पहले की थी। तब कार्तिक ने बॉलीवुड में डेब्यू भी नही किया था। आखिर उन्होंने अपनी मां की इस इच्छा को पूरा कर ही दिया। कार्तिक ने न सिर्फ मां को तोहफा ही दिया, बल्कि उन्हें कार में बिठा कर मुंबई की सेर भी कराई। इस दौरान मां-बेटे दोनों बेहद खुश नजर आए।

बता दे की आखरी बार कार्तिक आर्यन फिल्म पति पत्नी और वो में नज़र आये थे इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेत्री अनन्या पांडेय नज़र आयी थी। ये फिल्म लोगो को काफी पसंद आयी। जल्द ही वे सारा अली खान के साथ लव आज कल के सिक्विल में नज़र आने वाले है। ये फिल्म 14 फरवरी वेलेंस्टाइन डे पर रिलीज़ होने वाली है।

- Advertisement -