अनुष्का शर्मा ने खोला अपनी शादी का सबसे बड़ा राज, बताया ‘विराट से क्यों इतनी जल्द की शादी’!

0
788
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से शादी कर अपना घर बसा लिया और दोनों के साथ बहुत खुश भी है बता दे की जब अनुष्का ने विराट कोहली से शादी की थी तब    उनकी उम्र महज 29 साल थी। लेकिन सबके दिल में सवाल हमेशा रहा कि कमिटमेंट हो चुकी थी तो आखिर अनुष्का को शादी की इतनी जल्दबाजी क्या थी? हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।

बता दे की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फिल्मफेयर से हुई खास बातचीत में कहा, ‘हमारी ऑडियंस हमसे इतनी ज्यादा जुड़ी हुई है जितनी इंडस्ट्री भी नहीं जुड़ी है। ऑडियंस कलाकारों को सिर्फ स्क्रीन पर देखना चाहती है। उन्हें आपकी निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है।’

साथ ही अनुष्का ने आगे कहा, ‘उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि आपकी शादी हो गई है या आप मां बन गई हैं। हमें इस पूर्वाग्रह से बाहर निकलने की जरूरत है. मैंने 29 साल की उम्र में शादी कर ली जो एक एक्ट्रेस होने के लिहाज से कम है। मैंने ऐसा किया क्योंकि मुझे प्यार हो गया था। और मैं उससे प्यार करती हूं। शादी एक ऐसी चीज है जो रिश्ते को आगे ले जाती है। मैं हमेशा इस बात के लिए खड़ी रही हूं कि महिलाओं के साथ समान बर्ताव होना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा जीते वक्त मेरे दिल में डर हो। अगर एक आदमी को शादी करने और उसके बाद काम करते रहने से डर नहीं लगता है तो महिलाओं के मामले में ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए?’ अनुष्का ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बाकी एक्ट्रेसेज भी ऐसा कर रही हैं, जो प्यार करते हैं वो सामने आ रहे हैं और इसका इजहार कर रहे हैं।’ बता दे की अनुष्का शर्मा आखरी बार फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान के साथ नजर आई थी जो की फ्लॉप साबित हुई थी उसके बाद से अनुष्का फिल्मो से फिलहाल दुरी बनाये हुए है।

- Advertisement -