दोस्तों बॉलीवुड कि दिव्यगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मात्र एक फिल्म के बाद ही करोड़ों दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना चुकी है। जाह्नवी से जुड़ी ताज़ा खबरें हमेशा इंटरनेट पर छाई रहती हैं। रोजाना उनकी जिम लुक तो वायरल होती ही है और साथ ही कभी-कभी वह आम लोगों की तरह सड़क पर चलते भी दिखाई देती हैं।
हाल ही में जाह्नवी किसी काम से घर से बाहर निकली थीं, जब वह अपनी गाड़ी की तरफ वापस जा रहीं थी। तभी पीछे से एक गरीब बच्चे ने उनसे मदद की गुहार लगाई। हुआ यु की बच्चा जाह्नवी को एक कलरिंग बुक बेचना चाहता था।
उन पैसों से उस बच्चे का भला हो जाता। लेकिन जाह्नवी के पास पैसे नहीं थे, जाह्नवी ने उस बच्चे को मना कर दिया। परंतु कहीं ना कहीं जाह्नवी को अंदर से संतुष्टि नहीं थी, जाह्नवी अपनी गाड़ी में गयीं, अपने ड्राइवर से पैसे लिए और उस बच्चे को दिए और उससे किताब भी नहीं ली।
जाह्नवी ने उस बच्चे को मुस्कुराकर ‘बाय’ भी कहा। जाह्नवी के इस स्वभाव ने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है।जाह्नवी इन दिनों भारतीय वायुसेना की एक पायलट ‘गुंजन सक्सेना’ के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी की झोली में ‘रूहआफजा’ और ‘तख़्त’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी हैं।
गरीब बच्चे ने जाह्नवी कपूर से लगाई मदद की गुहार,जाह्नवी पास नहीं थे पैसे, फिर जो हुआ…
- Advertisement -
- Advertisement -