1 वीडियो एल्बम शूट करने के लिए इस हीरोइन को मिली 80 लाख फीस, पार्टी के लिए पहुंची होटल!

0
1314
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में हर साल नई-नई अभिनेत्रियों की एंट्री फिल्म इंडस्ट्री होती रहती है। और साल 2019 के खत्म होते होते एक और खूबसूरत अभिनेत्री फिल्म जगत में कदम रख चुकी है, बता  दे की यहाँ बात हो रही है अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन। जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ वीडियो एल्बम फिलहाल से डेब्यू किया है, नूपुर को अपने पहले ही डेब्यू एल्बम वीडियो शूट के लिए 80 लाख फीस मिली। जिसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता तेजी से लोगों में बढ़ रही है।

हाल ही में नुपूर एक स्पॉन्सर पार्टी में होटल पहुँची।24 साल की नुपूर अपनी बहन कृति की तरह ही बहुत खूबसूरत है और डेब्यू सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ हुआ है। नुपूर ने फिल्म से नही बल्कि एक एल्बम से अपना डेब्यू किया है। उनका न्यू गाना फिलहाल पूरी दुनिया में लोग पसंद कर रहे है। और इस एल्बम वीडियो शूट के लिए नुपूर को 80 लाख की फीस मिली जो काफी मोटी रकम है। और इसी के साथ इस गाने ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है इसे सिर्फ 1महीने के अंदर 40 करोड़ से ज्यादा बाहर देखा गया है जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है।

हाल ही में नुपूर एक कंपनी द्वारा स्पॉन्सर एक पार्टी में शामिल होने होटल पहुँची। जहां उन्होंने एक भाषण भी दिया और अपना बहुत ही खूबसूरत फॉटोशूट भी करवाया अपनी इस नेवी ब्लू ड्रेस में वो बहुत प्रीटी लग रही थी। और अपना यह लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। अभिनेत्री कृति  सेनन  की बहन नूपुर एक सिंगर हैं। वह इससे पहले भी वह कई और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। ‘फिलहाल’ में नूपुर पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम किया हैं। नूपुर जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से बॉलीवुड फिल्म जगत में डेब्यू करेंगी।

- Advertisement -