प्रेग्नेंसी के बाद कुछ ऐसी दिखती है अभिनेत्री समीरा, बेटी नायरा संग पहली बार निकली घर से बाहर!

0
1013
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की कई हिट फिल्मो में नज़र आ चुकी अभिनेत्री  समीरा रेड्डी ने 12 जुलाई को बेटी नायरा को जन्म दिया है। इससे पहले अभिनेत्री समीरा का एक बेटा भी है जिसका नाम हंस हैं। समीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के बाद के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उनकी बेटी को पैदा हुए 40 दिन हो गए हैं।

फिल्मों से दूर एक्ट्रेस इन दिनों मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में समीरा को बेटी के जन्म के बाद पहली बार घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान समीरा अपनी नन्हीं परी को बाहों में लिए नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के बाद समीरा काफी बदली-बदली हुई नजर आ रही हैं। मीडिया का कैमरा देख समीरा ने बेटी नायरा के साथ पोज दिए।

बता दे की अभिनेत्री समीरा की अपनी नन्हीं परी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।  उनके चेहरे पर ग्लो साफ दिख रहा है। इस दौरान समीरा फ्लॉवर प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।

बता दें कि समीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वरदे से शादी की थी। इन दोनों के दो बच्चे – एक बेटा हंस और बेटी नायरा हैं। समीरा फिल्मों से दूर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। बता दे की समीरा को आखरी बार साल 2013 में कन्नड़ फिल्म ‘वरधनायक’ में देखा गया था। अगले ही साल उन्होंने शादी  कर अपना घर बसा लिया था और फिल्मो से दूर हो गई थी

- Advertisement -