क्रॉप टॉप में सारा ने फ्लॉन्ट किए एब्स, कैजुअल लुक दिखे और भी खुबसूरत!

0
659
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं। सारा की अबतक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और वो मीडिया की फेवेरट सेलिब्रेटी किड में से एक हैं। इतना ही नहीं सारा की अपकमिंग फिल्म ‘लव आज कल 2’ में उनकी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी देखने के लिए भी फैंस बेकरार हैं। इन दिनों सारा नए प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं। इसी बीच उनको ब्रांद्रा के पाली हिल के बाहर एड शूट के लिए स्पॉट किया गया।

इस दौरान सारा व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम रिप्ड जींस में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। इसके साथ मिनिमल मेकअप, व्हाइट स्नीक्रस औरहाई बन उनके लुक को परफैक्ट बना रहे हैं। पाली हिल के बाहर आते ही जब सारा की नजर पैपराजी पर पड़ी तो हर बार की तरह उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया को पोज दिए।


बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान नेचुरल ब्‍यूटी की वजह से जानी जाती हैं। सिंबा गर्ल अक्सर अपने सिंपल ड्रेसिंग स्‍टाइल से सबको इंप्रेस करती हैं। ट्रेडिशनल बो यां वेस्टर्न उनका लुक दोनों आउटफिट्स में शानदार दिखता है। सारा का ओलऑवर लुक काफी क्लासी है। अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ से कामयाब बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने अपनी दूसरी ही फिल्म ‘सिम्बा’ से अपने करियर में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर जोड़ ली।


वहीं, ‘लव आजकल’ की शूटिंग खत्म कर चुकीं सारा अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म की तैयारियां शुरू करेंगी। सारा की अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ है, जो गोविंदा की 1995 में आई फिल्म का रीमेक है। सारा इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन के साथ नज़र आएंगी। 

- Advertisement -