38 साल की हो गई है ये एक्ट्रेस फिर भी दिखती है बेहद हॉट!

0
945
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में ऐसे तो एक से बढ़ कर एक खुबसूरत अभिनेत्रिया है साथ ही आए दिन एक नया चेहरा बॉलीवुड इंडस्ट्री में नजर आता है। कुछ हसीना एक नीम बढ़ती उम्र के साथ और भी हॉट नजर आने लगती है,  आज आपको ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं। जो बढ़ती हुई उम्र के साथ प्रशंसकों की पहली पसंद बनती जा रही है। बड़ती उम्र के साथ ये अभिनेत्री बेहद बोल्ड और हॉट होती जा रही हैं। वो बेहद ही ग्लैमरस व बेहतरीन अभिनेत्री है सनी लियॉन। जी हां सनी लियॉन 38 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती है उनके लाखों प्रशंसक उनके दीदार के लिए पागल है‌।

बता दे की सनी का जन्‍म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ थाा उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ, बाद में वे दिल्‍ली में रहने लगे थेा वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैं। उन्‍हें हिन्‍दी फिल्‍मों में आने से पहले कई तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्‍योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, व‍‍ह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्‍द ही आ‍हत हो जाती है। करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्‍यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्‍मों की अभिनेत्री हैं।

बता दे की सनी लियॉन को पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्‍हें अपनी फिल्‍म में कास्‍ट करने का ऑफर दे दियाा। 2009 में सनी ने डैनियल वीबर के साथ पोर्न फिल्‍म की। वही डैनियल वीबर जो आज उनके पति हैं। सनी ने 2011 में डैनियल से शादी का एलान किया था। डैनियल अमेरिका में फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस चलाते हैं। वह सनी के मैनेजर का भी काम करते हैं। सनी का फिल्‍मों से जुड़ा सारा कामकाज वही संभालते हैं।

हिन्‍दी फिल्‍मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से हुई थी जिसको आलोच‍कों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई कर ली। उसके बाद जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्‍मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया है। साथ ही एक पहेली लीला जिसमें वे एकदम अलग किरदार में नजर आई थी।

इसके बाद वे नजर आएंगी फिल्म मस्‍तीजादे में जो कि एक एडल्‍ट अश्लील कॉमेडी में भी नज़र आ चुकी है। वह भले ही 37 साल की हो गई है लेकिन वह अपनी फिटनेस और खानपान का बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं।इसीलिए वह इतनी हॉट और ग्लैमरस नजर आती है। आज भी लोगों के दीवाने हैं। फिल्मी से उनके नाम से ही देखी जाती हैं।

- Advertisement -