फिल्म जगत की इन सितारों की शादियों में दिए गए सबसे महंगे गिफ्ट, जिनकी कीमत है करोड़ों में!

0
577
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई सितारों की शादी हो चुकी है और इन सितारों को इनके पार्टनर या इनके खास लोगो ने कुछ न कुछ गिफ्ट दिए लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की ऐसी 12 शादियों के बारे में जिनमें करोड़ों रुपए के गिफ्ट्स दिए गए, नंबर 4 के बारे में जानकर उड़ जायेंगे आपके होश। आईये जानते है इनके बारे में!
काजोल और अजय देवगन 

फिल्म जगत की पोपुलर अभिनेत्री काजोल को पति अजय देवगन ने एक “Audi Premium Sedan” गिफ्ट की थी।
ट्विंकल और अक्षय कुमार

बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री ट्विंकल को पति अक्षय कुमार ने एक नई कार “Bentley” गिफ्ट की थी।
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय

बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन को पति सिद्धार्थ रॉय ने जुहू में 1 हाई एंड सी फेसिंग लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया।
शिल्पा और राज कुंद्रा

जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा को उनके पति राज कुंद्रा ने दुबई के बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट, इंगलैंड में एक भव्य हवेली, 20 कैरेट का डायमंड और एक आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स गिफ्ट की।
अवंतिका और इमरान खान 

अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपनी पत्नी अवंतिका को  एक “Wolkswagen Beetle” गिफ्ट की थी।
 किरण और आमिर खान 

डायरेक्टर किरण को उनके पति जाने माने अभिनेता आमिर खान ने बेवर्ली हिल्स में एक भव्य होलीडे होम गिफ्ट किया।
रानी और आदित्य चोपड़ा 

90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री रानी को उनके पति जाने माने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने “Audi A8 W12” गिफ्ट की।
अनुष्का और विराट कोहली

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को उनके पति विराट कोहली ने दुबई में एक पेंटहाउस गिफ्ट किया।
अर्पिता और सलमान खान

खान परिवार की लाडली अर्पिता को सलमान ने शादी पर “Rolls Royee Phantom” गिफ्ट की थी।
सोनम और आनंद अहूजा

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम को आनंद आहूजा ने एक बंगला गिफ्ट किया जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपए हैं।
मान्यता और संजय दत्त
अभिनेत्री मान्यता को उनके पति अभिनेता संजय दत्त ने शादी पर एक “Rolls Royee Ghost” गिफ्ट की थी।
आसिन और राहुल शर्मा

बॉलीवुड और साउथ फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री आसिन को उनके पति राहुल शर्मा ने एक 20 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की।

- Advertisement -