बचपन से ही समझ से बहुत खुरापाती रहे हैं रणवीर सिंह, देखें उनके बचपन की कुछ प्यारी तस्वीरें!

0
221
- Advertisement -

  रणवीर सिंह अपने अलग अंदाज से बहुत कम समय में सबके दिलों में अलग जगह बना चुके हैं। वो जितने शैतान और अतरंगी आज है, बचपन में भी ऐसे ही थे। ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रणवीर बचपन से ही बहुत ही खुरापाती रहे हैं। रणवीर सिंह शुरु से ही कुछ भी कहने में और कुछ भी पहनने में शरमाते नहीं है। वे किसी भी इवेंट में अजीबोगरीब कपड़े पहन कर पहुंच जाते हैं। रणवीर हमेशा से अपने काम के प्रति दीवाने रहते हैं। आइए इस मौके पर आपको बताए कुछ ऐसी बातें, जो उन्होंने खुद कबूली हैं

बता दे की अभिनेता रणवीर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हमेशा खुलकर बताते हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में यह भी कहा कि अगर उन्हें ऑनस्क्रीन भी न्यूड होना पड़े तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। रणवीर ने एक बार तो यह भी कह दिया था कि वो आमिर की फिल्म पीके के न्यूड पोस्टर में अगर मैं होता तो ट्रांजिस्टर भी साथ नहीं लेता।

 बता दे की एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि वह अपने पॉकेट में कॉन्डोम रखते थे। रणवीर के इस बयान ने बहुत सी लड़कियों का दिल तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी कि उन्होंने 12 साल की उम्र में ही शारीरिक संबंध बनाया था। अपनी गर्ल्स फैन फॉलोविंग के चलते, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं खुद को बहुत कूल फील करता हूं जब लड़कियां मुझे लाइन मारती हैं।

रणवीर ने एक बार बताया था कि वे कई बार मेहनत से पोर्टफोलियो बनवाते थे और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उसे कूड़े के डब्बे में डाल देते थे। रणवीर ये भी बता चुके हैं कि काम पाने के लिए रणवीर कई बार रेस्टोरेंट और नाइट क्लब्स में जाते थे और वहां से फिल्ममेकर्स का पीछा करते थे। इसके अलावा कई बार तो काम पाने के लिए दूसरे लोगों के फोन से डायरेक्टर्स के नंबर चुरा लिया करते थे और फिर उस नंबर पर रोज मैसेज करते थे कि वो काम करना चाहते हैं।

एक बार जब कुछ महीनो के बाद उन्हें शानू की कॉल आई और उन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स एक नए लड़के की खोज में हैं, तो वे तुंरत ऑडिशन के लिए गए। जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में काम मिला। जब ‘बैंड बाजा बारात’ में काम मिला तो उन्हें यकीन नही हुआ था क्योंकि उस फिल्म में उनके साथ अनुष्का थीं जो पहले से हिट थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वे पहली फिल्म साइन करके जमीन पर बैठकर रो पड़े थे। उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही। बता दे की अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही  फिल्म 83 में नजर आने वाले है, ये फिल्म फैमस क्रिकेटर कपिल देव पर बन रही है जब साल 1983 में वर्ल्ड कप जीते थे।

- Advertisement -