सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है कपिल शर्मा की लाडली की क्यूट तस्वीरें, तेज़ी से वायरल हो रही तस्वीरें!

0
661
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का परिवार दो तीन में बदल चूका है। पिछले साल 10 दिसंबर को कपिल पापा बने हैं और इन दिनों वह बेटी के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कपिल ने अपनी लाडली का नाम अनायरा रखा है। कपिल के पिता बनने के बाद से कई स्टार्स उनकी बेटी अनायरा से मिलने जा चुके हैं। कपिल और गिन्नी की लाडली की कई तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो चुकी है।

बता दे की एक बार भी अनायरा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में पिल की बेटी अनायरा रिया तिवारी की गोद में नजर आ रही हैं। हाल ही में कपिल की बेटी से मिलने के लिए कॉमेडी एक्टर की मुंहबोली बहन रिया तिवारी पहुंचीं। रिया ने कपिल की बेटी की प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सामने आई तस्वीरों में अनायरा चेक शर्ट और पीच कलर की लेगिंग में दिख रही हैं। लेगिंग के साथ अनायरा ने सॉक्स पहने हैं। अनायरा ने सिर पर जो हेयर बैंड पहना हुआ है वो काफी प्यारा लग रहा है। अनायरा बुआ की गोद में मजे से लेटी दिख रही हैं। फैंस अनायरा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इससे पहले सिंगर ऋचा शर्मा और सुदेश लहरी कपिल की बेटी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हुईं थीं।

- Advertisement -