लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में सलमान को मिलता था पहला विज्ञापन, जैकी श्रॉफ की पत्नी के साथ समुद्र में लगाई थी छलांग!

0
383
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के दबंग अभिनेता सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ हाल ही में रिलीज हो चुकी है। जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और उनकी अगली फिल्म ‘राधे’ के शूटिंग भी शुरू कर चुके है। इसे भी प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे। सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। जिसका उनके फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है।

आपको बता दे की सलमान खान को फिल्म जगत में काफी साल हो चुके है लेकिन क्या आपको पता है की सलमान ने अपने पहली मौका कैसे मिला। बता दे की सलमान खान को पहला ब्रेक फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ ने दिया था । कैलाश ने उन्हें एक टीवी विज्ञापन से लॉन्च किया। इसके बाद कैलाश ही सलमान के गुरु भी बन गए। हाल ही में तारा शर्मा शो में सलमान ने बताया कि कैसे उन्हें पहला विज्ञापन मिला था।

बता दे सलमान ने शो में बताया कि एक लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में उन्हें पहला विज्ञापन मिल गया था। सलमान खान ने बताया की ‘एक दिन मैं सी रॉक क्लब में स्विमिंग कर रहा था। वहां एक लड़की लाल रंग की साड़ी पहनकर निकली । मैंने उसे इंप्रेस करने के लिए पानी में छलांग लगा दी और अजीबो-गरीब तरीके से स्विमिंग करने लगा।’

सलमान खान आगे बताया की , ‘जब मैं तैरते हुए दूसरी ओर पहुंचा तो देखा कि वो लड़की वहां से जा चुकी थी । इसके बाद मुझे फार प्रोडक्शन से कॉल आया । उन्होंने कहा कि वो मुझे एक ऐड में कास्ट करना चाहते हैं। मैं हैरान रह गया कि ये ऑफर मुझे कैसे मिला। मैं अपनी आंटी के साथ कैलाश से मिलने पहुंचा ।’

बता दे की सलमान ने आगे बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि ठीक है, मैं ऐड कर लूंगा लेकिन आपको मेरा नंबर किसने दिया। तब उन्होंने बताया कि जिस लड़की को तुम इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे वो मेरी गर्लफ्रेंड है। उसी ने मुझे बताया कि तुम अच्छी स्विमिंग कर लेते हो। वो इस ऐड को मालदीव में शूट करना चाहते थे और उन्हें कोई ऐसा चाहिए था जो अच्छी स्विमिंग जानता हो।’ सलमान ने आगे कहा, ‘मैं और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने ही समुद्र के अंदर जाकर स्विमिंग की थी। तो इस तरह मैं पहली बार कैमरे के सामने आया था।’

- Advertisement -
- Advertisement -