मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की माताजी का नि’धन गुरुवार को हो गया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी हैl डब्बू रत्नानी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ‘रेस्ट इन पीस मॉमl’ इसके साथ उन्होंने अपनी मां की एक फोटो भी शेयर की हैl डब्बू रत्नानी की मां लंबे समय से बीमार चल रही थी और वह लगातार उनकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे और लोगों से भी उनकी माताजी के ठीक होने की कामना करने की अपील कर रहे थेl
जैसे ही उन्होंने अपनी माताजी के नि’धन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की उन्हें कई लोगों ने सांत्वना दी हैंl साथ ही बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उनकी माताजी के निध’न पर शोक जताते हुए संवेदना प्रकट की हैl गौरतलब है कि डब्बू रत्नानी बॉलीवुड के बड़े फोटोग्राफर माने जाते हैं, जो अपने डब्बू रत्नानी कैलेंडर के लिए भी लोकप्रिय हैं
Our condolences to the family my brother. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) November 28, 2019