राखी सावंत का ये विडियो देख नहीं रुकेगी हंसी, बोलीं-बैंड बजा दी पहली बार में!

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आये दिन खबरों में बानी रहती है, राखी सोशल मीडिया पर आये दिन वीडियो या फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक मजेदार विडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

बता दे की इस विडियो में राखी कोई शूट कर रही हैं जिसमें उन्हें हाथ में हंटर लेकर इनिविजिबल वायर के जरिए उड़ना था। शूटिंग के दौरान राखी सावंत को एक हवाई सीन शूट करना था। जिसको लेकर वे काफी घबरा रही थीं। वीडियो में राखी कहती हुई नजर आ रही हैं कि वे इस तरह का सीन पहली बार शूट कर रही हैं। इस सीन को शूट करते वक्त वो इतना घबरा रहीं थी कि उन्होंने डायरेक्टर को ये सीन करने से मना तक कर दिया।

राखी ने बाद में ये सीन शूट कर लिया। जिसमें वे चीखती हुई दिखाईं दे रही हैं। राखी सावंत ने इसका वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘बैंड बजा दी मेरी। मेरा फर्स्ट टाइम है।’ राखी के इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और उनके फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/tv/B7DIgq_BmmB/?utm_source=ig_embed
बता दे की राखी कई फिल्मो में काम कर चुकी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘विग बॉस’, ‘अब होगा इंसाफ’ जैसी अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगी। बीते दिनों भी एक खबर आई थी कि राखी सावंत कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आने वाली हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *