ढीली जींस को संभालती दिखी शिल्पा शेट्टी, ट्रोलर्स बोले- ‘बेल्ट भी नहीं है बेचारी के पास’!

0
525
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मनाई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मो से दूर हो लेकिन आज भी वे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शिल्पा अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है और उनकी फिटनेस का हमेशा चर्चा होती रहती है। एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड में शिल्पा का राज हुआ करता था। उन्होंने धड़कन से सुपरहिट फिल्म में भी काम किया है। हाल में ही शिल्पा स्पॉट हुई। इस दौरान शिल्पा ने पिंक क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट जीन्स पहनी हुई थी। साथ में उन्होंने फ्लैट फुटवियर पहने थे। सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमम मेकअप में शिल्पा खूबसूरत लग रही थी लेकिन वह अपनी जीन्स को लेकर ट्रोल हो गईं।

- Advertisement -

शिल्पा बार-बार अपनी जीन्स को ठीक कर रही थी। उन्हें देखकर लग रहा था कि जैसे वह जीन्स में कंफर्टेबल ना हो। एक हाथ से शिल्पा ने छाता पकड़ा था तो दूसरे हाथ से वह अपनी जीन्स संभाल रही थी। सोशल मीडिया पर शिल्पा की ये तस्वीरें वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, इसका पेट खिसक रहा है वही अन्य ने कहा कोई इसे बेल्ट गिफ्ट कर दो। वही कुछ यूजर्स शिल्पा से पूछ रहे है कि आखिर इतनी ढीली जींस क्यों पहनी है। पहली बार नहीं हुआ कि शिल्पा अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई हो। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज कोई इन्हें बेल्ट दो, इनकी पैंट गिर रही है।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेल्ट भी नहीं है बेचारी के पास।’ एक ने लिखा- ‘जब आपको पता था जींस ढीली है तो बेल्ट लगा लेना चाहिए था।’

 

View this post on Instagram

 

My ‘Marilyn Monroe’ moment on the cruise wasn’t exactly a ‘breeze’ 😄 Please watch till the end…🤦🏻‍♀😂 #throwback #bloopers #funtimes #vacation #cruising #slomo #laughs #epic

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

 

बता दे की इससे पहले शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पिंक ड्रेस में पोज दे रही थी और तभी वह Oops मूमेंट का शिकार होते-होते बची। ऐसा तब हुआ जब वह क्रूज पर खड़े होकर पोज दे रही थी। जब एक्ट्रेस के साथ ये हुआ तब वह जोर-जोर से हंस रही थी। बता दें कि शिल्पा इन दिनों डांस रिएलिटी शोज में जज की भूमिका अदा करती हैं। और अब खबरे आई है की शिल्पा जल्द ही फिल्मों में कम बैक कर रही है। वह फिल्म निकम्मा में  नज़र आएँगी।

- Advertisement -