उम्र है 20 साल से कम, लेकिन इनअभिनेत्रियो की एक दिन की फीस के बारे में जानकर रह जायेंगे हैरान !

0
404
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत में कई बड़ी बड़ी और फैमस अभिनेत्रिया है लेकिन टीवी शो में फिलहाल 20 साल से कम उम्र की अभिनेत्रियां काफी ज़्यादा पॉपुलर हो चुकी है स्टाइल फैशन और अभिनय के मामले में ये अभिनेत्रियां बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है। साथ ही फीस के मामले में भी ये अभिनेत्रिया बड़ी बड़ी अभिनेत्रियो को मत दे रही है, आज आपको इन 20 साल से कम उम्र वाली अभिनेत्रियों की एक दिन की फीस के बारे में बता रहे है।
अवनीत कौर

टीवी के कई शो में अवनीत नेबालकलाकार के रूप में नजर आ चुकी है और आज ये सब टीवी के लोकप्रिय शो अलादीन नाम तो सुना होगा में मुख्य किरदार निभा रही है। खबर है कि महज 17 साल की अवनीत के हर दिन की फीस 30 से 35 हज़ार रूपये है।
जन्नत जुबैर रहमानी

 टीवी जगत की उभरती हुई अभिनेत्री जन्नत जुबैर कम उम्र में भी टीवी का बड़ा नाम बन चुकी है। सीरियल तू आशिकी से जन्नत काफी फेमस हुई। अगर खबरों की माने तो 16 वर्षीय जन्नत जुबैर अपने हर दिन के लिए 40 हजार रुपए चार्ज करती है।
रीम शेख

 टीवी जगत के पोपुलर शो तुझ से है राबता में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री रीम शेख कई सीरियल्स में बतौर चाइल्ड भी नजर आ चुकी है। फिलहाल शो तुझ से है राबता में लोग उनके अभिनय की काफी तारीफ कर रहे है। खबरों की माने तो 15 साल की रीम शेख शो में काम करने के लिए हर दिन के 25 हजार रुपए चार्ज करती है।
 अनुष्का सेन

टीवी  अभिनेत्री अनुष्का सेन सब टीवी के शो बालवीर में नजर आ चुकी है। फिलहाल वह मशहूर टीवी सीरियल झांसी की रानी में मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। 16 साल की उम्र में 48 हजार फीस लेने वाली अनुष्का टीवी की सबसे महंगी बाल अभिनेत्रियों में से एक है।
अदिति भाटिया

टीवी जगत की खुबसूरत अभिनेत्री अदिति भाटिया कई शो में काम कर चुकी है। सीरियल्स के अलावा वो बॉलीवुड फिल्म विवाह में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी है। फिलहाल अदिति शो ये है मोहब्बतें में रूही का किरदार निभा रही है। अगर खबरों की माने तो 19 साल की अदिति भाटिया दिन के 50 हजार रुपए चार्ज करती है। और वो टीवी की सबसे महंगी बाल कलाकार है।
अशनूर कौर

  टीवी शो पटियाला बे‌‌ब्स में नजर आ रही अभिनेत्री अशनूर कौर ने हाल ही में 10th में 93% मार्क हासिल किए थे। पढ़ाई में तेज अशनूर आज टीवी का जाना माना नाम बन चुकी है। खबरों की माने तो अशनूर कौर एक दिन के 30 हजार रुपए चार्ज करती है। आपको बता दें कि अशूनर कौर अभी सिर्फ 15 साल की है।

- Advertisement -