बॉलीवुड से दूर अपने छोटे से परिवार में बेहद खुश है ये अभिनेत्री, बेटी दिखती है परी जैसी!

0
391
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत चुकी लारा दत्ता के लिए भी ये सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। लारा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स बनाकर पूरी दुनिया भर में मशहूर हो गई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म अंदाज़ सीधी सादी लड़की के रूप में एंट्री की। पहली फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई और लारा के लिए का कदम बढ़ाना और आसान हो गया।

बता दे की अभिनेत्री लारा ने अंदाज़ के बाद लारा नो एंट्री, हाउसफुल, भागम भाग, काल, पार्टनर, मस्ती, बिल्लू बर्बर आदि जैसी कई हिट फिल्में दीं। लारा को अच्छे रोल मिले और उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन वो जल्द ही फैमिली लाइफ में सेटल होना चाहती थी। इस लिए लारा ने 2011 में लारा ने मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली।

बता दे की महेश भूपति पहले से तलाकशुदा थे उनकी पहली पत्नी श्वेता राजवंश से तलाक हुए दो साल बीत चुके थे, तभी लारा उनकी जिंदगी में आई और दोनों का दोस्ती का रिश्ता प्यार और फिर शादी कर ली। लारा ने महेश भूपति से शादी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में काम जारी रखा लेकिन उन्होंने सिर्फ चुनिंदा भूमिकाएं स्वीकार की और ज्यादातर समय समय सिर्फ परिवार को दिया, साल 2012 में लारा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

लारा और महेश की बेटी का नाम सायरा भूपति है, सायरा सात वर्ष की हो चुकी हैं और बहुत ही क्यूट दिखती हैं। सायरा का चेहरा काफी हद तक अपने पिता से मिलता है। लारा सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। साथ ही बॉलीवुड की पार्टी और अवार्ड शो में अक्सर नजर आती रहती है।

- Advertisement -