ये है बॉलिवुड की 5 खूबसूरत महिला सिंगर्स के पतियों से, नंबर 5 की जोड़ी है बेहद खूबसूरत!

0
1638
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक फिमेल सिंगर हैं। जिनकी आवाज़ के लाखो करोड़ो दीवाने है। लेकिन ये खुबसुरत सिंगर इन जिनके प्यार में पड़ कर उनको अपना दिल दे बेठी और उनको अपना हमसफ़र बना लिया उनके बारे आपको शायद ही पता होगा, इस लिए आज हम बात करेंगे ऐसी ही कुछ महिला सिंगर्स और उनके पतियों के बारे में।
श्वेता पंडित

बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी सिंगर श्वेता पंडित ने साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें के 5 गानों से अपने करियर की शुरुआत की थी, बता दे की श्वेता ने  इटालियन लड़के लवानो फुची ( lvano fucci) से शादी की है।
 हर्षदीप कौर

बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी तमिल तेलुगु मराठी गुजराती गाने गाने वाली सिंगर हर्षदीप कौर दिखने में भी बेहद खूबसूरत है। 16 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हर्षदीप कौर ने 2015 में मनकीत सिंह से शादी की है।
सुनिधि चौहान

 बॉलीवुड फिल्म जगत में “क्वीन आफ आइटम्स सोंग्स” का टाइटल हासिल करने वाली सुनिधि ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट सोंग्स गाये हैं। 12 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुनिधि ने साल 2012 में हितेश सोनिक से शादी की।
श्रेया घोषाल

बॉलीवुड फिल्म जगत की पोपुलर सिंगर श्रेया घोषाल ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की है, बता दे की श्रेया नेअपने सिंगिंग कैरियर में 7 फिल्म फेयर अवार्ड, 4 नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड्स, 6 बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड्स जीते हैं।
नीति मोहन

बॉलीवुड फिल्म मेकर करन जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के ” इश्क़ वाला लव “से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीति मोहन ने बॉलीवुड के कई कामयाब फिल्मों में गाने गाए हैं। नीति ने इस साल निहार पंड्या से शादी की है।

- Advertisement -