कभी थी पापा की परी और अब बन चुकी है बिलेनियर बेबी, अब कपिल शर्मा के शो में मस्ती करती आयी नज़र!

0
424
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत पॉपुलर पॉप सिंगर ध्वनी भानूशाली को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। इनका गाना ‘वास्ते’ सुपरहिट सिंगल बन चुका है और यूट्यूब पर 500 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इनके कई सिंगल गाने यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे जा चुके हैं और लोगों ने काफी पसंद भी किए।

संगीत की दुनिया में ध्वनि भानूशाली ने अलग पहचान बनाई है वह आए दिन किसी न किसी जगह पर कैमरे में कैद की जाती है क्योंकि वह अब बॉलीवुड की सेलिब्रिटी बन चुकी है। इन्होंने दिलबर, मैं तेरी हूं और लेला जैसे कई पॉपुलर गाने दिए।

बता दे कि ध्वनी भानूशाली बचपन में अपने पापा के काफी करीब थी और भला कोई बेटी कैसे अपने पापा की परी नहीं होगी। म्यूजिक इंडस्ट्री में ध्वनि को बिलेनियर बेबी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इनका हर एक गाना लोगों के दिलों को छू जाता है। म्यूजिक इंडस्ट्री में सफलता पाने का श्रेय ध्वनी भानूशाली अपने पापा को देती है।

बता दें कि बीती रात ध्वनी भानूशाली अपने नए गाने ‘ना जा तू’ को प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा’ के शो पर पहुंची थी इसी गाने पर उन्होंने कपिल के साथ डांस भी किया और वह काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई थी यह गाना भी ऑडियंस के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है। खूबसूरती के मामले में इनका कोई जवाब नहीं सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में भी धोनी भानूशाली ने ‘साईं को सैया’ बना दिया था जो सुपरहिट हुआ ।

- Advertisement -