20 साल बाद शाहरुख, सलमान से ज्यादा हैंडसम दिखेगा फिल्म जगत का सुपर हीरो , देखे तस्वीरें!

0
1616
- Advertisement -

दोस्तों कुछ समय पहले एक फोटो एडिट करने की अप्लीकेशन काफी वायरल हुआ था जिसका नाम फेस ऐप  ऐप से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है, इसमें तीन ऑप्शन थे जिसमे से ओल्ड ऑप्शन काफी यूज़ किया गया जिसमे फोटो एडिट करने पर आप अपने बुढ़ापे कैसे दिखेंगे पता चलता है, इस ऐप यूज़ कई बड़े सितारों ने भी किया और अपनी फोटो अपने फैन के साथ शेयर की। ऐसे में आज आपको दिखाते हैं बॉलीवुड सितारों की कुछ एडिट की हुई तस्वीरें जिन्हें देखने पर ऐसा लगता है की यह सच में बुड्ढे हो चुके हैं।
अक्षय कुमार

बॉलीवुड फिल्म जगत के खिलाडी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार आज भी बिलकुल युवा दिखते हैं लेकिन इस एडिट की हुई तस्वीर में काफी ज्यादा ओल्ड दिख रहे है।
सलमान खान

बॉलीवुड फिल्म जगत के सुल्तान अभिनेता सलमान खान एडिट की हुई तस्वीर में बिलकुल उसी तरह लग रहें हैं जैसे भारत फिल्म के एक कैरेक्टर में इन्हें बनाया गया था।
शाहरुख़ खान 

बॉलीवुड के किंग किंग खान अभिनेता शाहरुख़ खान की उम्र का असर अब उनके काम को प्रभावित करने लगा हैं लेकिन 20 साल बाद यह कैसे नजर आ सकते हैं।
ऋतिक रोशन

दुनिया के सबसे हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन आज 20 साल बाद कैसे दिखेंगे यह देखकर आप भी चौक जाएंगे। 65 -70 की उम्र में भी ऋतिक रोशन ऐसे ही सबसे हैंडसम हीरो की तरह नजर आएंगे।

- Advertisement -