कमीडियन कपिल शर्माने छोटे पर्दे पर द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी की और छा गए हैं। कपिल शर्मा के शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कपिल ने अचानक छुट्टी ले ली है। कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में बना हुआ है। वहीं सेलेब्रिटीज के बीच भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। इसके अलावा कपिल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं।
हाल ही में कपिल को गिन्नी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कपिल पत्नी के साथ कनाडा रवाना हुए। एयरपोर्ट पर गिन्नी हाथ में चूड़ा और ब्लैक आउटफिट में नजर आईं । वहीं वो मीडिया के सामने अपना बेबी बंप छिपाती भी दिखीं। कपिल ग्रे जैकेट और ट्रैक पैंट में दिखे। कपिल और गिन्नी ने मीडिया को पोज भी दिए । दोनों काफी खुश लग रहे थे।
खबरों की मानें तो कपिल दिसंबर में पिता बन सकते हैं । बता दें कि कपिल ने गिन्नी से 12 दिसंबर को शादी की थी। पिछले वर्ष दिसंबर में कपिल शर्मा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर ली थीl अब जब गिन्नी मां बनने वाली हैं तो कपिल शर्मा अपनी पत्नी को बेबी मून पर ले जाने का मन बनाया और उन्हें ले गए हैंl अब बेबी मून के लिए दोनों कनाडा गए हैं। खबर है दोनों करीब 10 दिनों तक कनाडा में रहेंगे।
Check Also
श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …