टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी शेफ जग्गी जॉन की डे’थ हो गई है। जग्गी जॉन की डेड बॉ’डी उनके घर में संदि’ग्ध हालातों में मिली है। उनका श’व केरल की राजधानी तिरुवनन्तुरम में स्थित घर से सोमवार की शाम मिला। जहां पर वो अपनी मां के साथ रहती थीं।
दरअसल जग्गी का एक फ्रेंड उनसे मिलने घर गया था। तभी उसने किचन में जग्गी जॉन की डेड बॉडी देखी और तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने जग्गी जॉन का डे’थ केस अपने अंडर में ले लिया और मौ’त के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जग्गी की डेड बॉडी पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं जिससे उनकी मौ’त की वजह का पता लग सके।
फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि जग्गी जॉन की डे’थ कैसे हुई। जग्गी जॉन की मौ’त की खबर सुनकर उनकी मां भी सदमे में हैं।