ये फेमस टिकटोक स्टार फांसी बड़ी मुसीबत में, पुलिस ने हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार!

0
1105
- Advertisement -

टिकटोक स्टार कीर्ति पटेल हमेशा विवादों में नजर आती हैं। इस बार, वह फिर से गलत कारणों के कारण चर्चा में है।चर्चित टिकटॉक स्टार कीर्ति पटेल को हत्या की कोशिश के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला दो गुटों में झड़प का बताया जा रहा है।

सूरत की रहने वाली कीर्ति पटेल खुद का टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगी जिससे वो पूरे गुजरात में लोकप्रिय हो गई।  एक टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान कीर्ति पटेल के एक साथी ने भरवाड़ समाज को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसको लेकर कीर्ति पटेल और भरवाड़ समाज के जय हो ग्रुप के बीच अनबन शुरू हो गई थी और एक-दूसरे को मारने पीटने की धमकियां देने लगे।

दोनों ग्रुप टिकटॉक वीडियो बनाकर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोल रहे थे, जिससे तनाव और बढ़ गया। सोमवार की शाम को विवाद के निपटारे के लिए टिकटॉक स्टार कीर्ति अपने साथियों के साथ भरवाड़ समाज के लोगों से मीटिंग कर रही थी, तभी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई।


मारपीट के दौरान ही कीर्ति पटेल की तरफ से आए कनु भरवाड़ ने रघु भरवाड़ के सिर पर वार कर दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी मामले की शिकायत रघु भरवाड़ ने सूरत के पूनागाम पुलिस थाने में टिकटॉक स्टार कीर्ति पटेल और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में कीर्ति पटेल को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने कीर्ति को अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -