पति के कपड़े पहनकर बाइक चलाते नज़र आई ये एक्ट्रेस, परी की तरह दिखती है खूबसूरत!

दोस्तों टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टार प्लस के लोकप्रिया सीरियल कहां हम कहां तुम में मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रही है। दीपिका ने इसी शो से वापसी की है। ये शो लोगो को काफी पसंद आ रहा है जिसके चलते ये शो टीआरपी काफी आगे चल रहा है।


बता दे की अभिनेत्री दीपिका ने साल 2018 के अंत में अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ शादी की थी और आज दोनों एक साथ खुशी से जिंदगी जी रहे है। शोएब और दीपिका की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट जोड़ी मानी जाती है। हाल ही में दीपिका की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिली जिसमे वो पति के कपड़े पहनकर उसकी बाइक चलाते नज़र आई।


बता दे की इन तस्वीरों में दीपिका काफी ज़्यादा खुश दिख रही थी। पति शोएब के कपड़े दीपिका पर सूट भी कर रहे है।दर्शकों द्वारा ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है। कहां हम कहां तुम में दीपिका कक्कड़ को करण वी ग्रोवर के अपोजिट कास्ट किया गया है जो कि डॉ. रोहित सिप्पी की भूमिका निभा रहे हैं। वो सुपर सपोर्टिव हसबैंड की भूमिका में हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *