मां बनने के बाद इस अभिनेत्री ने घटाया 18 किलों वज़न , अब फिर से टीवी शो में की वापसी!

0
384
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो बच्चें को जन्म देने के बाद वज़न बढ़ना बहुत बड़ी मुश्किल होती हैं। बहुत सी एक्ट्रेस को बच्चें के जन्म के बाद मोटापे से झुझना पड़ता हैं। जिसकी वजह से उनका एक्टिंग करियर पूरी तरह से ख़त्म हो जाता हैं। लेकिन आज एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिसने बच्चें के जन्म होते से अपना 18 किलों वज़न घटाया।

आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्रिय की बात हो रही है वो है टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका सिंह। आपको बता दे की दीपिका सिंह टीवी  शो दिया और बाती  हम से पॉपुलर हुई थी लेकिन शो खत्म होने के बाद वे कैफ लम्बे समय बाद नए शो में नज़र आयी है, बता दे की दीपिका एक बच्चे की माँ बन चुकी है और प्रेगनेंसी के दौरान काफी मोटी हो गई थी।

बता दे की जब दीपिका पहली बार मां बनी थी तब उनका वज़न बढ़कर 78 किलों का हो गया था। बढ़ते वज़न को देख़ उनका करियर ना खत्म हो जाएं इसके लिए दीपिका ने जिम में जाकर काफी मेहनत की और अपना 18 किलों वज़न कम किया और टीवी शो में दोबारा से वापसी की।दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के पॉपुलर शो दिया और बाती हम से की थी। इस शो में रोल पाने के लिए दीपिका ने करीब 3 बार ऑडिशन दिए थे और चौथी बार में दीपिका को सेलेक्ट किया गया था।

- Advertisement -