टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ ऐसी दिखती थी कसौटी जिंदगी की ये अभिनेत्री, देखे अनदेखी तस्वीरे!

0
350
- Advertisement -

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा का किरदार अदा करने वाली एरिका फर्नांडीस अपने नए लुक के चलते सुर्खियों में छाई हुई है। टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दे की इन दिनों एरिका की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें उनकी माॅडलिंग के दिनों की हैं।

बता दे की एरिका ने साल 2012 में होने वाले मिस इंडिया कॉम्पटीशन में आसानी से टॉप 10 फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी। जानकारी के अनुसार, एरिका ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। इस दौरान की भी कई तस्वीरें हम आपके लिए एक ही जगह लेकर आए है।इंस्टाग्राम पर एरिका के 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

एरिका सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा के किरदार में नजर आती है और इस किरदार के जरिए उन्होंने लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी जगह बना ली है। लेकिन ये सफर तय करना एरिका के लिए इतना आसान नहीं था। एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने से पहले एरिका ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया था और उस दौरान उन्होंने कई फोटोशूट करवाए थे।


एरिका यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है और यहां पर वह समय-समय पर अपने फैंस को ब्यूटी टिप्स देती रहती हैं। एरिका मिस महाराष्ट्र का ताज भी पहन चुकी हैं। कुछ तस्वीरों में एरिका बिकिनी में दिख रही हैं। इन तस्वीरों में वह अमपी टाॅन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। काम की बात करें तो एरिका ने सोमी टीवी के सीरियल कुछ रंग प्यार के सेअपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल को लगों ने काफी पसंद किया था। कसौटी जिंदगी की 2′ से पहले एरिका ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सीरियल में नजर आ चुकी हैं। एरिका ने इस शो में भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। 

- Advertisement -