डेनिम शाॅर्ट्स में दिखा हिना खान का हॉट अंदाज़, न्यूयाॅर्क की सड़कों पोज़ देती आई नज़र!

0
410
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान कुछ समय से अपनी तस्वीरों को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। हिना ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इस सीरियल में उन्होंने एक संस्कारी बहू का किरदार निभाया था।कुछ समय पहले हिना खान एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के में कमोनिका के रोल में नज़र आई थी जो लोगो को बहुत पसंद आया था।

बता दे की अभिनेत्री हिना रियलिटी शो ‘बिग बाॅस’ में नजर आईं थीं। इस शो के बाद हिना के ड्रेसिंग सेंस में भी काफी बदलाव आया। हिना अपने फैशन सेंस से बाॅलीवुड की हसीनाओं को भी मात देती हैं। स्टाइलिश ड्रेसिंग के साथ-साथ वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। वो खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं।
हाल ही में हिना ने अनपे इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। शेयर की तस्वीरों में हिना व्हाइट नोटेड टाॅप के साथ मैचिंग डेनिम शाॅर्ट्स में हाॅट दिख रही हैं।इसके साथ हूप इयररिंग्स, मैसी बन और मिनिमल मेकअप में हिना बहुत खुबसूरत लग रही है। साथ ही फुटविअर की बात करें तो उन्होंने शूज कैरी किए थे।


बता दे की हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन दिनों बाॅयफ्रेंड राॅकी जायसवाल के साथ न्यूयॉर्क में हैं। हिना यहां रॉकी के साथ इंडिया डे परेड में शामिल होने के लिए गईं थीं। हिना इन दिनों अपने फिल्मी प्रोजेक्ट को पूरा करने लगी हुई हैं। हिनाअपनी अपकमिंग फिल्म ‘द लास्ट विश’ की शूटिंग बिजी हैं।

खबरों की मानें तो फिल्म में हिना एक शादीशुदा महिला के किरदार में होंगी।इसके अलावा वह फिल्म ‘लाइन्स’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अपने बेस्ट फ्रैंड प्रियांक शर्मा के साथ अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’में नजर आएंगी।

- Advertisement -