काम्या पंजाबी और शलभ डांग की शादी को पूरा हुआ 1 महीना, KISS करके मनाया फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी!

0
281
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत की है। लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शलभ डांग से काम्या ने गुरुद्वारे में सगाई थी और शादी रचाई थी।दोनों की शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। 10 फरवरी 2020 को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के बाद दोनों का मुंबई में 11 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था।

काम्या ने अपनी शादी के एक महीने पूरे होने पर सोशल मीडिया पर अपनी और शलभ की एक किस वाली थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसे लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं। कई फिल्मों में भी हाथ आज़मा चुकी इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी से लेकर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज साझा की थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।


काम्या ने पिछले कुछ दिनों से हो रहे सभी रस्मों की तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए बांटी हैं। बैचलर पार्टी, सगाई, माता की चौकी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरों पर फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि काम्या इससे पहले साल 2003 में बंटी नेगी से शादी कर चुकी हैं। बंटी और काम्या की एक बेटी भी है।

काम्या और बंटी की शादी 10 साल में ही टूट गई थी। साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दिया और अलग हो गए। यहां देखिए काम्या पंजाबी और शलभ डांग की कुछ रोमांटिक तस्वीरें जो इंस्टाग्राम से ली गई है। काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 10 में भी बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी। बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी शो में काफी करीब थे। दोनों को एक दूसरे का समर्थन करते देखा गया, लेकिन वह हमेशा रिलेशनशिप की खबरों को अफवाह ही बताते रहे हैं।

- Advertisement -