इस एक्ट्रेस ने बच्चों के लिए छोड़ दिया अपना सफल करियर, पति है टीवी जगत का पॉपुलर एक्टर!

0
485
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड हो या टीवी जगत हो अभिनय की इस दुनिया में कई अभिनेत्रियां रही जिन्होंने शादी के बाद अपना अच्छा खास करियर छोड़ दिया। आज एक ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे है जो एक समय टीवी जगत का जाना माना नाम हुआ करती थी। लेकिन पति और बच्चो कल लिए इस अभिनेत्री ने अपने करियर को पूरी तरह खत्म कर दिया, आईये जानते है इस अभिनेत्री के बारे में!

आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है वो है टीवी अभिनेत्री कांची कॉल। बता दे की कांची कॉल टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री रही है लेकिन पिछले काफी समय से टीवी के किसी भी शो में नज़र नहीं आई। कांची कॉल को दर्शकों के बीच सीरियल एक नन्द की खुशियों की चाबी से पॉपुलर हुई थी। लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद टीवी के जाने माने अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया से शादी करली।

शादी के बाद कांची कॉल को दो जुड़वाँ बच्चें हो गए, शादी और बच्चो के कारण कांची कॉल ने टीवी जगत से दुरी बना ली और कांची कॉल ने अपने दोनों बच्चों की खातिर अपना सफल करियर छोड़ दिया और उनकी परवरिश में लग गई । आज के समय में बच्चें इतने शरारती हो गए हैं की उन्हें संभालना बहुत मुश्किल हैं। बता दे की उनके पति इन दिनों ज़ी टीवी के शो कुंकुम भाग्य में अभी द रॉकस्टार के रोल में नज़र आ रहें हैं जिसे काफी पसंद किया जाता हैं।

- Advertisement -