दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो बिदाई सपना बाबुल का से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री पारुल चौहान इन दिनों पर्दे से दूर अपने शादीशुदा जीवन में व्यस्त है, वे अपने पति के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही है और अपने पति चिराग ठाकुर के साथ खूब मस्ती कर रही हैं।
आपको बता दें की हाल ही में पारुल और उनके पति चिराग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसमें पारुल अपने पति के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। पारुल चौहान की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को हुई थी और उस समय पारुल टेलीविजन के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आ रही थीं।
इस शो में पारुल कार्तिक की मां यानी स्वर्ण गोएंका की भूमिका निभा रहीं थी, लेकिन वह शो में दादी की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं और इसी के कारण पारुल ने शो छोड़ दिया। और शो में इसी की डिमांड थी। इसी के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया।
मुंबई की सड़क पर पति के साथ रोमांस करती नजर आई टीवी की ये हॉट अभिनेत्री, देखें तस्वीरें!
- Advertisement -
- Advertisement -