अपने पति के साथ काम करने से इंकार कर चुकी है ये अभिनेत्री, अब हमेशा के लिए हो जाना चाहती हैं अलग!

0
380
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस संजीदा शेख को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। संजीदा ने फिल्मों में काम शुरू किया। उनकी सबसे पहली फिल्म 2003 में आई बागबान थी। इसके बाद उन्होंने कुछ तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। दर्शकों उनके अभिनय को बेहद पसंद करते हैं। संजीदा ने साल 2012 में टीवी जगत के जाने माने अभिनेता आमिर अली से शादी की थी।
 संजीदा और आमिर ने साल 2012 में शादी की। ‘क्या दिल में है’ के ये दोनों सह-कलाकार साथ में एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।संजिदा और आमिर ने दोस्त के रूप में एक-दूसरे के साथ शुरुआत की थी। सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिस्ते को अगले मुकाम तक लेकर जाने का फैसला किया था।

शादी से पहले दोनों भी एक दूसरे संग काफी सालों तो रिलेशनशिप में रह चुके हैं और एक साथ कई शोज़ भी कर चुके हैं। लेकिन शादी के बाद संजीदा ने पति आमिर अली के साथ टीवी पर काम करने से इंकार किया हैं। अपना प्यार बताते हुए संजीदा में कहा था की मैं दिन भर काम से थक हारकर पति संग टाइम स्पेंड करना चाहती हूं।

आगे उन्होंने कहा था की वो 14 घंटे साथ काम करने के बाद घर पर आकर पति से मिलने की इच्छा को खत्म नहीं करना चाहती। अगर साथ काम करते हैं तो मिलने की इच्छा खत्म हो जाएगी।’ लेकिन अब इस कपल के प्यार को किसी की नज़र लग गई हैं दोनों के रिश्ते में मनमुटाव आ गया हैं। खबरें हैं की यह कपल पिछले कुछ महीनें से एक दूसरे संग अलग रहने लगा हैं। दोनों के अलग होने की वजह आमिर का किसी और एक्ट्रेस के साथ अफेयर बताया जा रहा हैं।

- Advertisement -