दोस्त वैसे तो टीवी जगत में एक से बढ़ के एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है जो अपने अभिनय खूबसूरत को लेकर खबरो में बानी रहती है लेकिन आज आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिससे अफेयर के वजह से पति ने तलाक दे दिया।
आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी है। आप लोगों ने बिल्कुल सही सुना वाहबिज दोराबजी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और सफल मॉडल भी है। इस अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत प्यार की एक कहानी सीरियल से किया था।इस सीरियल के अलावा अन्य कई सो में भी वाहबिज दोराबजी नजर आ चुकी है।
बता दे की अभिनेता विवियन डिसेना इन दोनों ने तलाक ले लिया था दोनों लोगों ने रिश्ते को बचाने के काफी कोशिश भी की थी।लेकिन अंत में या दोनों अलग हो ही गए थे। शादी वह बीच के किसी दूसरे के साथ अफेयर के वजह से खत्म हो गई थी।वह वाहबिज दोराबजी अपनी गलतियों के लिए पछता रहे हैं। यह एक बार फिर से विवियन डिसेना के साथ शादी करना चाहती है। बता दे की अभिनेता विवियन डिसेना ने कई सुपर हिट टीवी शो में काम किया है।
अफेयर की वजह से पति ने दिया इस खूबसूरत अभिनेत्री को तलाक, नाम जानकर चौंक जायेंगे आप!
- Advertisement -
- Advertisement -