दो-चार डायलॉग बोलकर ही 10 लाख रुपए कमा लेते हैं हप्पू सिंह, जानें पूरी कास्ट की फीस!

0
2314
- Advertisement -

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला शो भाभीजी घर पर हैं आज हर किसीका मनपसंद शो बन चूका हैं। यह शो अब हर घर में देखा जाता हैं। इस शो का हर किरदार बेहद लाजवाब हैं। इस शो के सभी किरदार दर्शको को बहुत पसंद हैं। ये शो कानपुर के बाबू पुरवा कालोनी में रहने वाले कुछ परिवारों की कहानी पर आधारित है। क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी में काम करने वाले हप्पू सिंह, विभूति भैया, गोरी मेम और अंगूरी भाभी एक दिन का कितना पैसा चार्ज करते हैं। इनकी कमाई आपके होश उड़ा देगी।
अंगूरी भाभी

सबसे पहले बात करते हैं अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अतरे की। अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी एक दिन के 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं।
मनमोहन तिवारी

भाभीजी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी का किरदार रोहिताश गौड़ एक दिन का 60 हजार रुपए लेते हैं।
अनीता भाभी

भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन एक दिन में 60 हजार रुपए फीस लेती हैं।
विभूति नारायण मिश्रा

इस शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख एक दिन के लिए 70 हजार रुपए लेते हैं। 
 हप्पू सिंह

इस शो में हप्पू सिंह का किरदार योगेश त्रिपाठी निभाते हैं। योगेश त्रिपाठी इस शो में काम करने के लिए एक दिन के 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
गुलफाम कली

इस शो में गुलफाम कली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी एक दिन के लिए 20 हजार रुपए चार्ज करती हैं।
सक्सेना जी

इस शो में पागल सक्सेना का किरदार सानंद वर्मा निभाते हैं। सानंद वर्मा एक दिन के लिए 15 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
अम्मा जी

इस शो में मनमोहन तिवारी की माँ का किरदार सोमा राठोड निभाती हैं। वे अपने इस किरदार के लिए एक दिन के 20 हजार रुपये चार्ज करती हैं।
अंगूरी जी के पिताजी

आखिर में बात करेंगे इस शो में अंगूरी भाभी के पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राकेश बेदी की। राकेश बेदी इस किरदार के लिए प्रति दिन 25 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
टिका

इस शो में टिका का किरदार वैभव माथुर निभाते हैं। इसके लिए वैभव 25 हजार रुपए दिन के हिसाब से लेते हैं।
मलखान

इस शो में मलखान का किरदार दीपेश भान निभाते है। दीपेश एक दिन के लिए 25 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
पेलू रिक्शावाला

इस शो में पेलू का किरदार अक्षय पाटिल निभाते हैं। आपको बतादें की अक्षय एक दिन के लिए 15 हजार रुपये चार्ज करते हैं।
 लड्डू

शो में लड्डू तिवारी जी का भाई है। लड्डू का किरदार हार्दिक गोहिल निभाते हैं। अपने इस किरदार के लिए हार्दिक 10 हजार रुपए महीना लेते हैं।
विभूति के चाचा

इस शो में विभूति के चाचा का किरदार डेविड मिश्रा निभाते है। इस किरदार के लिए वे 15 हजार प्रति दिन चार्ज लेते हैं

- Advertisement -